Instagram Ka Password Kaise Pata Kare : दोस्तो, इस पोस्ट में हम जानेगें की इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम यूज करते है और अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड और ईमेल भूल गए है तो यह पोस्ट से आपको मदद मिल सकती है। क्योकी इस पोस्ट के जरीए हम Instagram Ka Password Kaise Dekhe के बारे में आपको बताने वाले है।
अभी के समय में सोशल मीडिया प्लेटफोर्म में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा पॉप्युलर है. यह प्लेटफोर्म ज्यादातर वीडियो, फोटो,रिल्स, स्टोरीज़ और लाइव विडियो बनाने के लिए जाना जाता है और आज के डिजीटल युग में आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है इसी सब फीचर से इंस्टाग्राम का यूज करने वालो की संख्या बहूत ही अधिक हो चूकी है।
ऐसे कई यूजर है जो अपने Facebook अकाउंट या Google अकाउंट से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट तो बना लेते है पर उसका हररोज उपयोग न होने वजह से पासवर्ड भुल जाते है और काफी परेशान होते है।
अगर आप भी उन लोंगो में से एक है और आपको ऐसी परेशानी है तो आप हमारी यह पोस्ट Instagram Ka Password Bhul Gaye To Kya Kare को पूरा पढे हम आपको Insta Password Kaise Pata Kare का आसान तरीका बताएगे।
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे
हम आपको Instagram Password Kaise Pata Kare के 2 आसान तरीको के बारे में बताएगे इसे फोलो करके आसानी से आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते है।
- Chrome Browser से
- Forget Password करके
Chrome Browser से देखे Instagram का Password
अगर आपके इंस्टाग्राम का आईडी और पासवर्ड Google मे Save होगा तो आप आसानी से अपने मोबाइल के Chrome Browser से देख सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome ओपन करे।
- अब ⋮ डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- असके बाद Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Settings मे निचे की तरफ Password Manager पर क्लिक करे।
- अब Search Password में Instagram सचॅ करे या निचे की तरफ App में आपको Instagram दिख जाएगा उस पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल में Screen Lock लगा होगा तो उसे Unlock करे।
- उसके बाद आप अपनी इंस्टाग्राम ID और Password देख सकते है।
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का आईडी और पासवर्ड Google मे सेव नहीं है तब आप निचे बताए गये 2 तरीके से Instagram Ka Password Kaise Badle और पासवर्ड को गूगल मे सेव करना भी सिख सकते है।
Instagram Id Password Forgot Kaise Kare
आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड Forget करना चाहते है तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जूडी Email ID, Mobile Number या Username याद होना चाहिए। अगर आपके पास Instagram Account से जूडी Email ID या Mobile Number है तो आप आसानी से पासवर्ड को Forget कर सकते है। तो चलिए Instagram Ka Password Kaise Change Kare के बारे में जानते है
Step 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल में Google ऑपन करना है और Instagram.com सचॅ करना है।
Step 2 : अब आपको Log In के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3 : इसके बाद निचे Forgot Password दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
Step 4 : आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जूडे Username, Mobile Number या Email ID से पासवर्ड रिसेट कर सकते है। आपके पास जो भी ऑप्शन Available हो उसे दजॅ करके Send Login Link पर क्लिक करें।
Step 5 : अगर आपने मोबाइल नंबर से पासवर्ड रिसेट कीया तो आपके नंबर पर पासवर्ड रिसेट करने लिए SMS द्वारा Link आएगी।
Step 6 : उस Link पर क्लिक करके आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए नया पासवर्ड बनाना है उसके बाद आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएगा।
Note : पासवर्ड रिसेट होने के बाद आपसे पूछा जाएगा Save Password In Google अगर आप Save पर क्लिक करते है तो आपका पासवर्ड गूगल में सेव हो जाएगा और अगर दूसरी बार आप पासवर्ड भुल जाए तब उपर दिये गये 1 तरीके से Chrome Browser से आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड पता कर सकते है।
आपको पता चल गया होगा की Instagram Ka Password Kaise Change Karen और जानकारी के लिए आप नीचे वीडियो भी देख सकते हैं।
Instagram Ka Password Kaise Change Karte Hain इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
Q – 1 : इंस्टा पासवर्ड कैसे पता करे?
Q – 2 : फोन नंबर से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करें?
Q – 4 : इंस्टाग्राम पासवर्ड कितने का होता है?
अंतिम शब्द
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Instagram Ka Password Kaise Pata Kare के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।
Leave a Reply