Gmail Ka Password Kaise Pata Kare : दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की जीमेल का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं। अभी इंटरनेट के समय में हर व्यक्ती के पास स्माटॅफोन है और वह सोशल मिडिया से जूडा है। इसी वजह से सबके पास Gmail अकाउंट होना अनिवार्य है।
दुनिया में ऐसे लोग है जो जीमेल अकाउंट का उपयोग करते है पर एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट यूज करने पर या इसके अलावा दूसरे अकाउंट का यूज करने पर हम अपना Gmail अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है। अगर आप भी इसी लोगो में से है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है।
अगर प भी जीमेल का पासवर्ड भूल गए है, तो हमने आपके लिए कुछ आसान स्टेप बताए है जिसे ध्यान पूवॅक फोलो करके आप आसानी से अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते है. चलिए Gmail Ka Password Kaise Pata Kare In Hindi के बारे में जानते हैं।
Gmail Ka Password Kaise Pata Kare
आप अपने Gmail अकाउंट का पासवर्ड पता करना चाहते या बदल ना चाहते है। इसके लिए आपके पास आपकी Gmail ID, Mobile Number और Recovery Email जैसी जानकारी होनी चाहिए जो आपने अकाउंट बनाते वक्त लिखी है, तभी आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड पता कर सकते है।
- Chrome Browser
- Mobile Number
- Gmail ID
Chrome Browser से Gmail का पासवर्ड पता कैसे करे
अगर आपने Gmail ID और पासवर्ड Google मे Save कीया होगा तो आप आसानी से अपने मोबाइल के Chrome Browser से जीमेल का पासवर्ड देख सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Chrome Browser को ओपन करे।
- अब उपर की तरफ राईट साइड पर ⋮ डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- असके बाद Settings पर क्लिक करे।
- उसमे Password Manager के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब निचे की तरफ App में आपको Instagram दिख जाएगा या उपर की तरफ Search Password में Google सचॅ करके क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल में Screen Lock लगा होगा तो उसे Unlock करे।
- उसके बाद आप अपनी Gmail ID और Password देख सकते है।
Mobile Number से Gmail का पासवर्ड पता कैसे करे
आप Mobile Number द्वारा OTP वेरिकाई करके आसानी से Gmail का Password Forgot कर सकते है। इसके लिए आपने जीमेल अकाउंट बनाते वक्त जो मोबाईल नंबर लिखा होगा वह आपके पास होना जरूरी है। Gmail Ka Password Kaise Forget Kare इसके लिए निचे बताए गए स्टेप ध्यान से फोलो करे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser ओपन करे उसमे https://myaccount.google.com लिखकर सचॅ करे।
- अब मोबाइल नंबर लिखकर Next पर क्लिक करे।
- अब हमे पासवर्ड Forgot करना है इसलिए Forgot Password पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे Verify करे या आपने Recovery Email में दूसरा Gamil अकाउंट दजॅ कीया है तो आपके मोबाइल में Account Recovery का नोटिफिकेशन आएगा Yes और No आपको Yes पर क्लिक करना है और उसी मे आपको एक नंबर दिखेगा वह आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा. आपको वही नंबर सिलेक्ट करना है।
- अब आप Update Password पर क्लिक करके नया पासवर्ड Create कर सकते है या Continue पर क्लिक करके Gmail अकाउंट को Log in कर सकते है।
Gmail ID से पासवर्ड कैसे पता करे
अगर आपको Gmail ID पता है तब आप आसानी से अपने मोबाइल से Gmail ID वेरीफाय करके अपने अकाउंट को Log in कर सकते है, तो चलिए Gmail Ka Password Kaise Change Kare बारे में जानते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Gmail App ऑपन करे।
- अब Add an email address पर क्लिक करे। आपके पास पहले सी दूसरा जीमेल अकाउंट Log in तो Profile में जाकर निचे की तरफ Add another account पर क्लिक करे।
- अब Set up email मे Google पर क्लिक करे।
- अब अपनी Email ID लिखकर Next पर क्लिक करे।
- अब निचे Forgot Password के ऑप्शन पर करे।
- अगर आपको Last Password नही पता है तो नीचे Try another way पर क्लिक करे।
- अब आपके जीमेल अकाउंट से जूडे मोबाइल पर 6 अंको का OTP आएगा उसे Verify करके Next पर क्लिक करे।
- अब जीमेल अकाउंट के लिए आपको New Password बनाना है और Confirm Password में दूबारा वही पासवर्ड लिखना है जो आपने अपने बनाया है। उसके बाद Save Password पर क्लिक करे।
- अब आपकी Gmail ID का नया पासवर्ड बन गया है।
आपको पता चल गया होगा की Gmail Ka Password Kaise Banaye, अगर आपके जीमेल आईडी का पासवर्ड Google मे सेव नहीं है तब आप पासवर्ड फॉरगेट करने के बाद इसे सेव इसे सेव कर सकते हैं।
Gmail Ka Password Kaise Recover Kare इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
Q – 1 : मैं अपना ईमेल पासवर्ड कहां देख सकता हूं?
Q – 2 : मैं गूगल क्रोम पर अपने पासवर्ड कैसे ढूंढूं?
Q – 3 : बिना पासवर्ड और मोबाइल नंबर के जीमेल अकाउंट कैसे रिकवर करें?
Q – 4 : पुरानी ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे निकाले?
अंतिम शब्द
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Gmail Ka Password Kaise Pata Kare के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।
Leave a Reply