Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye : दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Airtel सिम में फ्री कॉलर ट्यून कैसे सेट कर सकते है. अगर आप Airtel का सिम कार्ड यूज कर रहे है और अपने एयरटेल नंबर पर Caller Tune लगाना चाहते है तो आप बीलकूल फ्री मे कॉलर ट्यून लगवा सकते है।
आप एयरटेल सिम में अनलिमिटेड रिचार्ज करवाते हो तो आप Airtel की Wynk Music App से फ्री में अपने एयरटेल सिम पर Caller Tune Set कर सकते है।
एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाकर आप कीसी व्यक्ती को इम्प्रेस भी कर सकते है. कॉलर ट्यून लगाना बहूत ही आसान है पर आप नही जानते की Airtel Me Caller Tune Kaise Set Kare तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे।
एयरटेल में आप USSD Code के द्वारा, Wynk Music App से, SMS के जरिए, दूसरे Airtel Number से कॉपी करके और Hello Tune नंबर पर कॉल करके अपने एयरटेल सिम पर Caller Tune Set कर सकते है। तो चलिए Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye Free के बारें मे जानते है।
Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye
कोई भी एयरटेल यूजर इन 5 तरीको से अपने नंबर पर आसानी से Caller Tune लागा सकता है जिसके बारे मे निचे बताया गया है।
- USSD Code के द्वारा
- Wynk Music App से
- SMS के जरिए
- दूसरे Airtel नंबर से कॉपी करके
- Airtel Hello Tune नंबर पर कॉल करके
USSD Code से एयरटेल Caller Tune कैसे लगाये
Airtel अपने ग्राहको को USSD Code द्वारा Caller Tune Set करने की सुविधा देती है बस आपको अपने मोबाइल फोन से USSD Code डायल करके Airtel Caller Tune Set करनी है।
1 – अपने मोबाइल में Dial Keypad ऑपन करे।
2 – अब Airtel सिम सिलेक्ट करके *22788# Dial करे।
3 – आपको एक लिस्ट दिखेगा जिसमे नंबर के साथ Song Name होगे।
4 – जिस Song को अपनी Caller Tune रखना चाहते है उस Number को दबाकर Send करें।
5 – आपके एयरटेल नंबर पर Free Caller Tune Set हो जाएगी और एयरटेल की तरफ से आपको Hello Tune Successfully Activated का Message आ जाएगा।
Wynk Music App से एयरटेल सिम में Caller Tune कैसे लगाये
आप स्माटॅफोन यूज करते है तो आसानी से Wynk Music App से एयरटेल सिम पर Caller Tune सेट कर सकते है। यहां से आप अपने पसंद के Song को Hello Tune बना सकते है। यह ऐप द्वारा कॉलर ट्यून सेट करने तरीका निचे दिया गया है।
- अपने मोबाइल में Play Store ऑपन करके Wynk Music सचॅ करके Install करे।
- अब लोगइन करने के लिए Continue With Mobile Number पर क्लिक करें।
- अब अपना Airtel Number दजॅ करके Next करें।
- आपके एयरटेल नंबर पर 4 अंको का OTP आयेगा उससे वेरीफाय करके Next करें।
- अब Search Window मे Song Name लिखकर सचॅ करें।
- अपना पसंदीदा Song Play करके Hello Tune पर क्लिक करें।
- उस Song की अलग-अलग Clip होगी आप उसे सुनकर सिलेक्ट करें।
- असके बाद Set Hello Tune पर क्लिक करें आपकी Caller Tune Set हो जाएगी।
दूसरे किसी नंबर से Airtel Me Caller Tune Copy Kaise Kare
आप दूसरे एयरटेल सीम पर चल रही Caller Tune को अपने एयरटेल नंबर पर कॉपी कर सकते है। अगर दोस्त एयरटेल सिम यूज कर रहा है उसने अपने नंबर पर Caller Tune सेट कर रखी है और आप भी अपने नंबर पर वही कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से कर सकते हो।
इसके लिए आप जब अपने दोस्त को फोन करते है तब कॉलर ट्यून कॉपी करने के लिए 9 दबाये ऐसा सुनाई देता है। आप अपने मोबाइल में वह नंबर दबा कर अपने नंबर पर Hello Tune Copy कर सकते है।
Call करके एयरटेल सिम में Hello Tune Set करे
आप अपने एयरटेल नंबर से Airtel Hello Tune Number पर कॉल करके अपने पसंद के Song को अपनी Caller Tune बने सकते है।
इसके लिए आपके एयरटेल नंबर से “578785” पर कॉल करना है और अपनी भाषा सिलेक्ट करनी है। आपको Song सुनाई देगे और Song के नंबर बताए जाएगे की इस Song को कॉलर ट्यून चुनने के लिए 1 दबाए। आप सभी Song सूनकर नंबर से ही Airtel Caller Tune Set कर सकते है।
SMS करके एयरटेल Caller Tune कैसे लगाये
आप अपने एयरटेल नंबर से SMS के जरिए Airtel Hello Tune Free मे लगा सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एयरटेल नंबर से SET <Space> Song Name लिखकर “543215” पर भेज देना है।
कुछ ही समय मे एयरटेल की तरफ से एक SMS आएगा उसमे नंबर के साथ Song का नाम लाखा रहेगा। आपको जीस Song का Caller Tune लगाना है वह नंबर लिखकर वापिस Repaly करना है आपकी एयरटेल कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।
एयरटेल सिम की Caller Tune कैसे Change करे?
अपने मोबाइल में Wynk Music एप्प ऑपन करके Hellotunes पर क्लिक करे इसमे आपको कई तरह के Song दिखाई देेगे या फिर आप अपने पसंद का Song Name लिखकर सर्च करे उसके बाद Song Clip सुनकर Set Hellotune पर क्लिक करे।
Airtel में Caller Tune की Validity कैसे बढ़ाये
आपको यह पता चल गया होगा की Airtel Me Caller Tune Kaise Set Kare. पर क्या आप जानते है की एयरटेल नंबर पर चल रही कॉलर ट्यून की बैलिडिटी बढाई जा सकती है।
अपनी कॉलर ट्यून की वेलिडिटी बढाने के लिए आपको Wynk Music App पर ऑपन करके Hello Tune के सेक्शन मे जाना है। वहा आपके नंबर पर एक्टिव हेलो ट्यून दीखाई देगी उसके निचे Extend ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके आप अपने कॉलर ट्यून की बैलिडिटी 30 दिनों के लिए बढा सकते है।
एयरटेल में Caller Tune Deactivate कैसे करे
Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye इसके बारें में हमने आपको सभी तरीके बताये है. पर आपको यह भी जान लेना चाहिए Airtel Me Caller Tune Kaise Hataye। इसके लिए हमने एयरटेल में काॅलर ट्यून बंद करने के 4 आसान तरीके बताए हैं।
1. Call करके Airtel Caller Tune Deactivate कैसे करें
अपने एयरटेल नंबर से 121 या 198 पर काॅल करके Hello Tune का ऑप्शन चुने उसके बाद Hello Tune बंद करने का ऑप्शन चुने आपकी काॅलर ट्यून सविॅस बंद कर दी जाएगी।
इसके अलावा आप 121 नंबर पर काॅल करके ग्राहकसेवा अधिकारी से बात करके भी कॉलर ट्यून को बंद करवा सकते हैं।
2. SMS करके Airtel Caller Tune Deactivate कैसे करें
अपने मोबाइल में Message Box ऑपन करके CT< space > STOP लिखकर 23123 पर Send करें। कुछ ही समय में Confirmation मैसेज जाएगा ऑर आपके नंबर पर काॅलर ट्यून बंद हो जाएगी।
3. USSD CODE से Airte NuMber की Caller Tune कैसे बंद करें
एयरटेल अपने ग्राहको को USSD CODE से कॉलर ट्यून बंद करने की सुविधा भी देता हैं. इसके लिए आपको अपने एयरटेल नंबर से *22788*900# डायल करना हैं। आप यह USSD CODE से बहुत ही आसानी से एयरटेल नंबर में ट्यून बंद कर सकते हैं।
4. Wynk Music App से Caller Tune कैसे Deactivate करें
आपको अपने मोबाइल में Wynk Music ऐप ऑपन करना हैं। उसके बाद Menu में जाकर Hello Tunes के ऑप्शन में जाना हैं। यहा आपकी एक्टिव हैलो ट्यून दिखेगी उसके बाजू में 3 Line पर क्लिक करना है।
इसमे आपको Set Hellotune के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद Stop Hellotune पर क्लिक करें. अब आपके एयरटेल नंबर पर काॅलर ट्यून बंद हो जाएगी।
Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye इसके लिए विडियो Embad कर दिया हैं।
FAQ: अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
Q – 1 : क्या मैं एयरटेल पर कॉलर ट्यून फ्री में सेट कर सकता हूं?
Q – 2 : एयरटेल म्यूजिक ऐप कौन सा है?
Q – 3 : क्या एयरटेल यूजर्स 2023 के लिए WYNK फ्री है?
Q – 4 : एयरटेल कॉलर ट्यून का नंबर क्या है?
अंतिम शब्द
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।
Leave a Reply