Play Store Update Kaise Kare

Play Store Update Kaise Kare – 1 मिनट में (2023)

Play Store Update Kaise Kare : दोस्तो, इस पोस्ट में जानेगे की हम अपने स्माटॅफोन Play Store Update कैसे कर सकते हैं। हमे जब अपने स्माटॅफोन में App या Game डाउनलोड करनी होती है तब हम Play Store से ही डाउनलोड करते है। इसमे हमें सभी प्रकार की Apps और Game मिल जाती है. यह गूगल द्वारा बनाया गया एक स्टोर है जो Safe माना जाता है।

आप Play Store से App डाउनलोड करते है तो कई बार Error आती है या Downloading Pending दिखाता है, तब हम वहां से कोई भी App डाउनलोड नही कर सकते है। और आपके स्माटॅफोन में ज्यादा App और Game Install है और वह अपडेट नही हो रहै या नई App डाउनलोड नही हो रही ऐसे में आपको अपने मोबाइल का Play Store अपडेट करने की जरूरत रहती है।

यह सब प्रोब्लम आने का मुख्य कारण यही है की आपके मोबाइल में मौजूद Play Store Version पूराना हो चुका है। अगर आपके मोबाइल में भी यह सब प्रोब्लम आ रही है आपको अपने मोबाइल में Play Store Update कर लेना चाहिए ताकि नया Version Install हो सके।

सभी स्माटॅफोन यूजर में से 90% यूजर नही जानते होगे Play Store Update Kaise Karna Hai इसलिए App Install या Update नही होने पर वह लोगो को लगता है की हमारा स्माटॅफोन खराब हो चूका है। अगर आप भी जानना चाहते है Play Store Update Kaise Hota Hai तो इस पोस्ट को अंत तक पढें।

Play Store Update Kaise Kare

गूगल प्ले स्टोर अपडेट करने के लिए हमने कुछ स्टेप बताए है उसे फोलो करके आप अपने स्मार्टफोन में Play Store Update कर सकते है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ऑपन करें।
  2. अब Right साइड उपर की तरफ Profile पर क्लिक करें।
  3. अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब निचे की तरफ About पर क्लिक करें।
  5. उसके बाद Update Play Store पर क्लिक करें।
  6. आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर अपडेट हो जाएगा।

Google Play Apps अपडेट कैसे करें

1. आप Play Store ओपन करे अब प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Manage Apps and Device पर क्लिक करे।

2. अब Update Available के ऑप्शन में जितनी App Pending होगी वह दिखेगी, उसके निचे की तरफ Update All पर क्लिक करके सभी App को एप्स एक साथ अपडेट कर सकते है।

3. अगर आप सभी App अपडेट करना नही चाहते तो Update All के बाजू में See Details का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके आपके मोबाइल में मौजूद सभी एप्स देख सकते है।

4. यहां से आप आप जो App Update करना चाहते है उसे कर सकते है।


प्ले स्टोर में क्या होता है?

प्ले स्टोर एक एप्प स्टोर है जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है। इस में सभी प्रकार की Apps, Game, e-book, Audio book, Music मौजूद है, इसमे हमे कुछ एप्स Free और कुछ Paid तरीके से डाउनलोड कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर में हमें सभी एप्स मिल जाती है इसलिए हमारे स्माटॅफोन में Google Play Store होना अनिवार्य है।

Play Store Update Kaise Kare Latest Version इसके लिए हमने विडियो Embed कर दिया है

FAQ: Play Store Update Kaise Kare के बारे में पूछे जाने वाला सवाल

क्या मैं प्ले स्टोर को अपडेट कर सकता हूं?

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करें. अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें. अब Settings ऑप्शन सिलेक्ट करें और इसके बाद About पर टैप करें. अब, ‘प्ले स्टोर वर्जन’ सेक्शन देखें और ‘अपडेट प्ले स्टोर‘ बटन पर टैप करें.

प्ले स्टोर पर ऐप डाउनलोड नहीं होने का क्या कारण है?

प्ले स्टोर का पुराना और डिसेबल वर्जन एप डाउनलोड को रोक सकता है। सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करें। इसे एनेबल या री-इनेबल करने के लिए सेटिंग> एप्स > Google Play Store पर जाएं और यदि यह डिसेबल है तो इसे इनेबल कर दें।


मेरा प्ले स्टोर ऐप काम क्यों नहीं कर रहा है?

कैश और डेटा साफ़ करें

Google Play Services Android उपकरणों पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि यह Play Store सहित Google ऐप्स चलाने के लिए एक केंद्र के रूप में कार्य करती है। इसके कैश या डेटा को साफ़ करने से प्ले स्टोर की समस्याओं को ठीक करते हुए इसे सामान्य रूप से चलने की अनुमति मिल सकती है। यहां Google Play सेवाओं से कैश साफ़ करने का तरीका बताया गया है।

मैं कोई ऐप डाउनलोड क्यों नहीं कर पा रहा हूं?

यदि आपके डिवाइस में स्टोरेज स्पेस कम है , तो यह ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टॉल होने से रोक सकता है। आपके डिवाइस में जगह कम हो सकती है यदि: आपको भंडारण स्थान के बारे में एक सूचना मिलती है। आपके डिवाइस पर 1 जीबी से कम उपलब्ध है।

अंतिम शब्द

दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Play Store Update Kaise Kare के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।


Comments

2 responses to “Play Store Update Kaise Kare – 1 मिनट में (2023)”

  1. […] आज हमने इस पोस्ट में  Mobile Update Kaise Kare के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *