Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale (2023) – बेस्ट 5 तरीको से

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale : दोस्तो आज हम इस पोस्ट में जानेगे की एयरटेल का नंबर कैसे निकाले. अगर आपके पास भी एयरटेल कि सिम कार्ड है और आप नंबर भुल गये है तो हम आपको बताएगे की आप Airtel Ka Number Kaise Nikalta Hai

एयरटेल भारत की प्राइवेट और लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी मे सें एक है यह टेलिकोम कंपनी अपनी बहेतरीन सविॅस के लिए जानी जाते है इस वजह से एयरटेल के कस्टमर भी बहुत ज्यादा मात्रा है।

कई बार हमे कीसी को अपना नंबर कीसी को देना होता है या रिचार्ज करवाना रहता है या फीर कोई भी ऑनलाइन काम करने मे हमे मोबाइल नंबर की जरूरत रहती है। पर हमे अपना नंबर पता न होने की वजह से हमे काफी परैशानीयो का सामना करना पड सकता है।

अगर आप भी एयरटेल का सिम यूज कर रहै है और आपके साथ भी कभी ऐसी समस्या होती है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढकर जान सकते है की Airtel Ka Number Kaise Check Kare. तो चलिए एयरटेल सिम का नंबर कैसे चेक करें के बारे में जानते है।

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

एयरटेल का नंबर निकाल ने के लिए USSD Code, Airtel Thanks App जैसे तरीके के बारे मे बताएगे जिसकी मदद से आप अपना एयरटेल नंबर आसानी से निकाल सकते है। हम आपको बेस्ट 5 तरीको से Airtel Ka Number Kaise Jane के बारे मे बताएगे इसके लिए निचे दिये गये स्टेप फोलो करे।

  1. USSD Code से
  2. Airtel Thanks App
  3. मोबाइल Settings के द्वारा
  4. कस्टमर केयर में कॉल करके
  5. दूसरे नंबर पर कॉल करके
  6. Message में देखे अपना नंबर

USSD Code से Airtel Ka Number Kaise Check Kare

  • *282#
  • *121#
  • *121*9#
  • 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन मे Dial Keypad ऑपन करे।
  • 2. अगर आपके मोबाइल में एक से ज्यादा सिम कार्ड है तो Airtel Sim सिलेक्ट करे।
  • 3. अब USSD Code *282# Dial करे।
  • 4. USSD Code Running के बाद मोबाइल स्क्रिन पर आपको अपना एयरटेल नंबर दिख जाएगा।

आपके अपने एयरटेल नंबर पर बेस्ट ऑफर जानने के लिए *121# Dial कर सकते है।

Airtel Thanks App से नंबर कैसे निकाले

अगर आप उपर दिये गए USSD Code की मदद से नंबर निकाल पा रहै है या कीसी वजह से कोड काम नही कर रहा है ऐसे मे आप Airtel Thanks App की मदद से एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हैं।  

Airtel Thanks App द्वारा आप आसानी से अपना नंबर निकाल सकते है. यह App से Airtel Ki Sim Ka Number Kaise Nikale के बारे में जानते है।

  • 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल मे Play Store ऑपन करे।
  • 2 – अब Airtel Thanks App सचॅ करके Install करे।
  • 3 – App ऑपन करके Sign Up करने पर ओटोमेटिक मोबाइल नंबर आ जाएगा उसके बाद OTP से वेरीफाय कर लेना है।
  • 4 – Airtel Thanks App मे आप अपने नंबर पर एक्टिव रिचार्ज प्लान, रिचार्ज एक्सपायरी, डेटा बैलेंस और रिचार्ज भी कर सकते है।

मोबाइल Settings के द्वारा एयरटेल सिम का नंबर निकाले

आप अपने मोबाइल की Settings में से आसानी से अपना एयरटेल नंबर देख सकते है इसके लिए आपके पास स्माटॅफोन होना जरूरी है। सभी मोबाइल के Settings अलग-अलग हो सकते है तो चलिए जानते है Airtel Ka Number Kaise Pata Kare

  1. अपने मोबाइल में Setting ऑपन करे।
  2. अब Mobile Network या Connection के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद Sim Card Manager मे जाकर आप अपना Airtel नंबर देख सकते है।

दूसरे नंबर पर कॉल करके

एयरटेल का नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका यह है की आप अपने मोबाइल से दूसरे मोबईल पर कॉल करके बहुत ही आसान तरीके से अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते है। तो चलिए दूसरे नंबर पर कॉल करके Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale के बारे में जानते है।

यह तरीके से अपना एयरटेल नंबर जानने के लिए आपके मोबाइल में रिचार्ज होना जरूरी है। अगर आपके मोबाइल में रिचार्ज नही है तो आप एयरटेल की इमरजेंसी बैलेंस लोन ले सकते है। और बाद मे आपको उस बैलेंस लोन को वापस कर सकते है।

एयरटेल कस्टमर केयर में कॉल करके नंबर कैसे पता करें

कई लोगो को Airtel Ka Number Kaise Niklega इसके बारे में नही पता होता या उपर दिये सभी तरीको मे नंबर नही निकाल पास रहे हैं. ऐसे में सभी टेलिकॉम कंपनीया अपने ग्राहको को शिकायत दजॅ करने के लिए Toll Free Number की सुविधा देती है। यह सुविधा में ग्राहक डायरेक्ट कस्टमर केयर को कॉल करके ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकता है और अपनी समस्या का हल निकाल सकता है।

  1. अपने मोबाइल में Airtel सिम सिलेक्ट करके 198 या 121 पर कॉल करे।
  2. अब अपनी भाषा या हिंदी भाषा सिलेक्ट करें।
  3. अब Customer Care से बात करने वाले विकल्प को चूने।
  4. कॉल कनेक्ट होने पर ग्राहक सेवा अधिकारी को अपनी समस्या बताए।
  5. ग्राहक सेवा अधिकारी वेरीफिकेशन के लिए आपके सिम कार्ड से जूडी जानकारी पूछ सकते है।
  6. वेरिफिकेशन होने पर आपका एयरटेल नंबर बता दिया जाएगा।

Message में देखे अपना नंबर

आपने पहले रिचार्ज करवाया होगा तो आपको एयरटेल की तरफ से Message आया होगा। जिसमे आपका नंबर, रिचार्ज प्लान जेसी जानकारी होती है।

दूसरा तरीका यह है की आपके एयरटेल नंबर रिचार्ज प्लान खतम होने वाला रहता है तब कंपनी की तरफ से आपको Message भेजा जाता है उसमे भी आपको नंबर मिल जाएगा।

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale Mobile Se इसके लिए हमने विडियो Embed कर दिया है

FAQ – एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले

Q – 1 : एयरटेल नंबर चेक करने का कोड क्या है ?

Ans : *282# या *121#

Q – 2 : 121 नंबर किसका है ?

Ans : 121 नंबर Airtel का Customer Care नंबर है।

Q – 3 : एयरटेल का रिचार्ज कैसे चेक किया जाता है?

Ans : एयरटेल मेन बैलेंस या टॉकटाइम चेक करने के लिए ग्राहकों को अपने फोन से *123# डायल करना होगा

Q – 4 : एयरटेल की सिम का नंबर कैसे देखते हैं?

Ans : अपने एयरटेल नंबर से *282# डायल करना है आपके मोंबाइल स्क्रीन पर आपका एयरटेल नंबर दिख जाएगा।

अंतिम शब्द

दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।