Facebook ID Kaise Banaye : दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में जानेगे की मोबाइल में फेसबुक आईडी कैसे बनाए। फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म है जिस पर हर कोई ऑनलाइन रहना चाहता है यह सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से आप अपने दोस्तो और परिवार के सदस्य के साथ जुडे रहते है और नए-नए दोस्त भी बना सकते है।
आज के स्माटॅफोन के जमाने में शायद ही ऐसे कोई यूजर होगे जिन्हो ने अपना फेसबुक अकाउंट न बनाया हो। आप अपने स्मार्टफोन से ही अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते है। यहा पर अपने दोस्तो के साथ शेयर करने के लिए फोटो, वीडियो, मैसेज, कॉल जैसी सुविधाए उपलब्ध है। आप फेसबुक पर बिजनेस करना चाहते है और पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Facebook Page भी बना सकते हैं।
फेसबुक दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑनलाइन सोशल मीडिया नेटवर्क है जिसके यूजर की संख्या 2023 के अनुसार लगभग तीन अरब हो चूकी है। अगर आपने अभी तक फेसबुक आईडी नही बनाई है तो हमारी इस को अंत तक जरूर पढे। हम आपको Mobile Me Facebook Id Kaise Banaye का आसान तरीका बताएगे।
Facebook क्या है
फेसबुक एक लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट और एप है जहा पर आप अपने दोस्त, परिवार और जान पहचान वालो के साथ ऑनलाइन जुडे रहते है और नए-नए दोस्त भी बना सकते है। फेसबुक आपको अपने दोस्तो के साथ Voice Call और Video Call पर बात करने की सुविधा भी देता है।
फेसबुक की सहायता से हम अपने लिए Part Time या Full Time जोब भी ढूढ़ सकते है और एक ग्रुप बनाकर जरूरी जानकारी शेयर कर सकते है। फेसबुक पेज बनाकर हम ऑनलाइन बिजनेस भी कर सकते है जो अभी के समय में काफी ज्यादा चल रहा है।
इसके अलावा फेसबुक पर हम Live हो सकते है अपने Photos, Videos, Status भी लोगो के साथ शेयर कर सकते है। इस पर आप मनोरंजन, स्पोर्ट्स, एजुकेशन, समाचार और सामाजिक सूचना का जानकारियों देख या सुन सकते है।
फेसबुक का मालिक कौन है।
फेसबुक के मालिक माकॅ जुकेरबगॅ ( Mark Zuckerberg ) है और इन्हो ने साल 2004 मे इसकी शुरुआत की थी जब शुरूआत हुई तब इसका नाम The Facebook रखा गया था पर साल 2005 में नाम बदलकर सिफॅ Facebook रख दिया इसे हम शोटॅ मे FB के नाम से भी जानते है।
Facebook ID Kaise Banaye
फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी होना जरूरी है क्योकी इससे हम अपने फेसबुक अकाउंट को वेरीफाय कर सकते है। यहा पर अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र 13 साल से ज्यादा होनी भी जरूरी है तभी आप Facebook ID बना सकते है। तो चलिए जानते है Facebook Id Kaise Kholen इसके लिए निचे बताए गए स्टेप्स को फोलो करे।
फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं
- Step -1 : सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser ऑपन करके www.facebook.com सचॅ करके ओपन करे या Play Store से Facebook App Install कर सकते है।
- Step – 2 : अब निचे की तरफ Create New Account पर क्लिक करे।
- Step – 3 : इसके बाद अपना First Name और Surname लिखकर Next पर क्लिक करे।
- Step – 4 : अब अपनी Birthday Date सिलेक्ट करनी है जिसमे आपके जन्म की तारीक, महीना और साल सिलेक्ट कर लाना है और Next पर क्लिक करे।
- Step – 5 : इसमे आपको अपना Gender सिलेक्ट करना है ऑप्शन में दिये गए Gender के अनुसार Male, Female और Custom जो भी हो उसे सिलेक्ट करने के बाद Next करना है।
- Step – 6 : यहा पर आपको 2 ऑप्शन मिलते है पहला Mobile Number और दूसरा Email ID आप दोनो में से एक के साथ अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते है। आप जिस Mobile Number या Email ID से अकाउंट बनाना चाहते है उसे लिखकर Next पर क्लिक करे।
- Step – 7 : अब अपने फेसबुक अकाउंट के लिए एक पासवर्ड सेट कर लेना है और Sign Up पर क्लिक करे।
- Step – 8 : आपका अकाउंट बन जाएगा और आपने जो Mobile Number या Email ID डाली हैं उस पर Facebook की तरफ से वेरिफिकेशन कोड आएगा. उस कोड डालकर Confirm पर क्लिक करे।
- Step – 9 : अब आपको Profile Picture सेट करना है इसे आप अपने मोबाइल की Gallery से ले सकते है। यह आपके फेसबुक अकाउंट पर दिखेगा।
- Step – 10 : अब Add Your Friends का ऑप्शन आएगा. इसमें आप अपने दोस्तो या जान पहचान वालो को सिलेक्ट करके Add Friends पर क्लिक करे।
- Step – 11 : अब आपको Facebook Notification के लिए पूछा जाएगा इसे Turn On Notification करे या Skip करदे।
आपका Facebook Account Successfully बन चूका है अब आप अपनी फेसबुक आईडी से दोस्तो के साथ चैट कर सकते है और Photos, Videos, Reels भी शेयर कर सकते है।
New Facebook Id Kaise Banaye इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
Q – 1 : फेसबुक पर कितने आईडी बना सकते हैं?
Q – 2 : क्या आप बिना फोन नंबर के फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं
Q – 3 : फेसबुक पर नकली नाम इस्तेमाल करने से क्या होता है
Q – 4 : फेसबुक को फोन नंबर की आवश्यकता क्यों है?
अंतिम शब्द
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Facebook ID Kaise Banaye के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।
Leave a Reply