Vi Me Caller Tune Kaise Lagaye : दोस्तो,आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Vi सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट कर सकते है. अगर आप Vi का सिम यूज कर रहै है और आप भी दूसरे लोगो की तरह अपने नंबर पर Vi Caller Tune लगाना चाहते है तो हम आपको Free और Paid दोनो तरीको से कॉलर ट्यून सेट करने के बारे मे बताएगे तो इस पोस्ट को अंत तक पढें।
हमारे भारत में सभी टेलीकॉम कंपनीया अपने ग्राहको को कॉलर ट्यून की सुविधा देती है। जब हम अपने नंबर पर कॉलर ट्यून रखते है तो हमे कॉल करने वाले सभी व्यक्ति को वह म्युजिक सुनाई देता है इससे हमारी एक अलग पहचान बन जाती है।
हम आपको Vi सिम में Caller Tune लगाने के लिए 4 आसान तरीको के बारे में बताने वाले है जीससे आप आसानी से अपने Vi नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकता है, तो चलिए Vi Caller Tune Kaise Set Kare Free Me के बारे जानते है।
Vi Me Caller Tune Kaise Lagaye
कुछ टेलीकॉम कंपनीया अपने ग्राहको को फ्रि में कॉलर ट्यून लगाने की सुविधा देती है तो कुछ टेलीकॉम कंपनी Caller Tune के लिए अपने ग्राहको से पैसे चाजॅ करती है। Vi Me Caller Tune Kaise Lagaye Free Me इसे Google में की सारे लोग सचॅ करते रहते है पर आपको बता दुं की Vi टेलीकॉम कंपनी की Caller Tune सुविधा Paid है इसके लिए आपको Vi Caller Tune Service का रिचार्ज प्लान Buy करना होगा।
Vi में Caller Tune लगाए कैसे App के जरिए
Vi App से कॉलर ट्यून लगाने के लिए निचे बताए गए स्टेप को फोलो कजिए।
- सबसे पहले Google Play Store से Vi App Download करें
- अब अपने Vi सिम नंबर से लॉगिन करें।
- अब Callertunes के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Caller Tunes का Dashboard ऑपन हो जाएगा उसमे Right साइड उपर की तरफ Search ऑप्शन में अपना पसंदीदा Song सचॅ करे।
- इसके बाद उस Song की अलग-अलग Caller Tune आएगी, सभी को सूनकर जो आपको अच्छी लगे उस पर क्लिक करें।
- अब Song Name के निचे की तरफ Set पर क्लिक करें।
- अब Caller Tune Plan सिलेक्ट करके दोबारा Set पर क्लिक करें।
- अब Caller Tune Subscribe करने के लिए Confirm पर क्लिक करें और पेमेंट करें।
- आपके नंबर पर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा और Vi की तरफ से Confirmation Message आ जाएगा।
Vi में Caller Tune कैसे लगाये Website के जरिए
कीसी कारणसर Vi App से कॉलर ट्यून सेट नही हो रही तो आप Vi की Official website से दूसरे तरीके से कॉलर ट्यून लगा सकते है, Website से Caller Tune लगाने के लिए निचे बताए गए स्टेप को फोलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser ऑपन करके vicallertunes.in सचॅ करे।
- अब अपने Vi नंबर से लॉगिन करें।
- अब उपर की तरफ Right साइड पर Search के ऑप्शन पर करें।
- अब अपना पसंदीदा Song सचॅ करें।
- अब उस Song की कई Caller Tune आएगी, सभी को सूने और जो आपको पसंद है उस पर क्लिक करें।
- अब Set के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब कॉलर ट्यून प्लान सिलेक्ट करके Set पर क्लिक करें।
- अब आपको Caller Tune Plan का पेमेंट करना होगा।
- आपके VI नंबर पर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी और Confirmation Message आ जाएगा।
Vi में Caller Tune कैसे लगाये Ussd Code के जरिए
दोस्तो Vi में Airtel और Jio की तरह इसमे कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कोई Hello Tune Number या USSD CODE नही है क्योकी इसमें आपको फ्रि कॉलर ट्यून की सुविधा नही मिलती है। पर Caller Tune Deactivate करने के लिए एक नंबर है जिससे आप Message के जरिए अपने Vi नंबर पर चल रही कॉलर ट्यून को बंद कर सकते है।
Vi में Profile Tunes कैसे सेट करे Free में
अगर आप Caller Tune की जगह Vi Sim Me Free Caller Tune Kaise Lagaye इसके लिए आप Profile Tunes लगा सकते है, इसे आप बिलकुल फ्रि में लगा सकते है इसके लिए निचे बताए गए स्टेप फोलो करें।
- सबसे पहले Play Store से Vi App Install करके लॉगिन करें।
- अब निचे की तरफ Right साईड पर Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Callertunes पर क्लिक करें।
- अब उपर की तरफ Swipe करें या go to music store पर क्लिक करें।
- अब आपको Work Feom Home, Busy, Canteen, Class, Cycling, Dinner जैसी Profile Tunes देखेगी, आपको जो Tunes रखनी है उसके सामने Set पर क्लिक करें।
- अब आपके VI Sim पर Profile Tunes Active हो जाएगी और Confirmation Message आ जाएगा।
Vi Sim में Caller Tune Deactivate कैसे करें
Vi में Caller Tune Deactivate करने के लिए आपको सिफॅ एक Message भेजना है और आपके नंबर पर चल रही Caller Tune बंद हो जाएगी। इसके लिए आपको अपने Vi नंबर से ‘STOP’ लिखकर 155223 पर Message भेजना है और कुछ ही समय मे Vi की तरफ से Caller Tune Deactivate का Message आ जाएगा।
Vi Caller Tune के Plans
वैसे तो आप Vi App में जाकर Vi Caller Tune के Plans देख सकते हैं लेकिन नीचे हमने आपको Caller Tune के Plans के बारे में थोड़ी जानकारी दी है। इन Plans की पूरी जानकारी आप Vi App से प्राप्त कर सकते हैं।
Price | Caller Tunes | Validity |
---|---|---|
₹49 | 50 | 30 दिन |
₹69 | Unlimited | 30 दिन |
₹99 | 100 | 90 दिन |
₹249 | 250 | 360 दिन |
Vi Me Caller Tune Kaise Lagaye इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ – VI कॉलर ट्यून के बारे में पूछे जाने वाला सवाल
Q – 1 : क्या मैं VI में फ्री कॉलर ट्यून सेट कर सकता हूं?
Q – 2 : वोडाफोन में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कौन सा ऐप चाहिए?
Q – 3 : वोडाफोन पर फ्री कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
अंतिम शब्द
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Vi Me Caller Tune Kaise Lagaye के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।
Leave a Reply