Jio Ka Number Kaise Nikale

Jio Ka Number Kaise Nikale (2023) – सिफॅ 2 मिनट में

Jio Ka Number Kaise Nikale : दोस्तो आज इस पोस्ट मे हम जानेगे की जिओ सिम का नंबर कैसे निकाल सकते है। अगर आपने नया जिओ सिम लिया है या आपके पास पहले से ही दो – तिन जिओ सिम है. तो हो सकता है की आपको सभी नंबर याद नही रहते।

अभी के समय मे सभी टेलीकॉम कंपनीया अपने यूजर बढाना चाहती है इसलिए वह कम से कम पैसे मे या फ्री मे नया सिम कार्ड 1 महीने के रिचार्ज के साथ दे रही है। ऐसे मे हम लोग कई सारे सिम कार्ड ले लेते है और उन सिम कार्ड का नंबर भुल जाते है।

आजकल हर जगह हमे अपना मोबाइल नंबर देना जरूरी है जैसे बैंक अकाउंट ऑपन करने पर, आधार कार्ड, पेन कार्ड बनवाने पर, कई जरूरी फॉम भरने पर, रिचार्ज करने के लिए या कोई भी ऐप को लोगइन करने के लिए हमे अपना नंबर देना पडता है।

ऐसे मे टेलीकॉम कंपनीया अपने ग्राहक को मोबाइल से नंबर पता करने की सुविधा देती है। चलिए जानते है की Jio Ka Number Kaise Nikalta Hai ताकी हमे कीसी भी जगह अपना नंबर देने मे परेशानी ना हो।

जिओ का नंबर कैसे निकाले

जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले के कई सारे तरीके है इनमे से 7 आसान तरीके के बारे मे जानते है.

  • 1 – My Jio Apps से
  • 2 – USSD Code द्वारा
  • 3 – दुसरे कीसी नंबर पर कॉल करके
  • 4 – Phone Setting के द्वारा
  • 5 – 1299 पर कॉल करके
  • 6 – 198 कस्टमर केयर मे कॉल करके
  • 7 – Alternate Number के द्वारा

आप इन सभी तरीको से आसानी से अपना जिओ नंबर पता कर सकते है।

USSD नंबर डायल करके

Jio Ka Number Kaise Nikale Ussd Code के कई सारे तरीके मिलेगे। जैसे जिओ नंबर चेक करने का कोड *1#, *2#, *333#, *580# यह सभी कॉड आपको गुगल पर मिलेगे पर इन सभी USSD Code को मोबाइल फोन से डायल करने पर Invalid MMI Code दिखाता है। जिससे हम यह सभी कॉड के द्वारा अपने जिओ नंबर का पता नही लगा सकते।

यह सभी USSD Code काम नही करते इसलिए हम अपना जिओ नंबर नही जान सकते है। ऐसे मे आप आगे बताए गए तरीको से Jio Ka Number Kaise check kare के बारे मे जानते है।

1299 पर कॉल करके

आपको अपने मोबाइल फोन से 1299 पर कॉल करना होगा। कॉल लगने के बाद एक रिंग बजकर ओटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाएगा। अब आपके मोबाइल पर जिओ की तरफ से एक SMS भेजा जाएगा।

जिसमे आपके जिओ सिम का नंबर, एक्टिव रिचार्ज प्लान, एक्टिव डेटा प्लान, एक्टिव डेटा बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। इस तरीके से आप आसानी से अपने जिओ नंबर की जानकारी देख सकते है।

मोबाइल Settings से नंबर पता करे

आप अपने मोबाइल फोन के Setting से Jio Ka Number Kaise Pata Kare तो पहले अपने मोबाइल का Setting ऑपन करे। इसके बाद Connection या Mobile NetWork के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब Sim Card Manager मे जाकर अपना नंबर देख सकते है।

My Jio एप्प से

आप अपने स्मार्टफ़ोन मे My Jio App Install करके अपना नंबर, रिचार्ज प्लान, डेटा बैलेंस देख सकते है। अगर आपके स्मार्टफ़ोन मे My Jio App नही है तो इसे आप Google Play Store से आसानी से अपने फोन मे Install कर सकते है. और Sign Up करके Jio Ka Number Kaise Nikale के बारे मे जानने के लिए निचे दिए गये स्टेप को फोलो करे।

1. सबसे पहले Google Play Store पर जाकर My Jio App को Install करे

2. अब App ऑपन करके Log in with QR पर क्लिक करे। आपके सिम कार्ड के बॉक्स या कवर पर QR Code होगा उसे Sacn करे।

3. अब सभी परमिशन को Allow करने के बाद जिओ नंबर पर OTP आएगा और My Jio App लॉगइन हो जाएगा।

4. अब आप My Account के नीचे जिओ नंबर को देख सकते है इसके साथ रिचार्ज प्लान, रिचार्ज वैलिडिटी और ऑफर भी देख सकते है।

5. Alternate Number के द्वारा

अगर आपने नया जिओ सिम लिया है और आपको उस सिम का नंबर नही पता है। तो आपने सिम कार्ड लेते वक्त दूसरा Alternate Number दिया होगा। उस नंबर पर आपको SMS द्वारा जिओ नंबर की जानकारी भेजी जाती है।

Jio Customar Care 198 में कॉल करके

आप अपने जिओ नंबर से कस्टमर केयर 198 पर कॉल करके अपने नंबर के बारे मे जान सकते है। कस्टमर केयर मे कॉल करने पर टेलिफोन अधिकारी सुरक्षा के लिए वेरिफिकेशन मे आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछ सकते है। वेरिफिकेशन होने के बाद आपको अपना नंबर बता दिया जाएगा।

दुसरे कीसी नंबर पर कॉल करके

आप अपने Jio Number से अपने दूसरे फोन पर या किसी दुसरे व्यक्ती के मोबाइल फोन पर कॉल करके अपना नंबर पता कर सकते है।

Jio Sim Ka Number Kaise Check Karte Hain इसके लिए हमने विडियो Embed कर दिया है

FAQ – जिओ का नंबर कैसे निकाले

जिओ की सिम का नंबर कैसे निकाले?

जिओ सिम का नंबर निकालने का सबसे सरल तरीका अपने जिओ नंबर से 1299 पर कॉल करें। जियो की और से एक SMS प्राप्त होगा उसमे आपका जिओ नंबर दिखाई देगा।

मैं अपना खुद का जिओ नंबर कैसे चेक कर सकता हूं?

आप My Jio App, USSD CODE, दूसरे नंबर पर कॉल करके, 1299 या 198 पर कॉल करके अपना जिओ नंबर चेक सकते है।

मैं अपना जिओ सिम नंबर कैसे ढूंढूं?

इसके लिए आप मायजियो ऐप के माध्यम से इसे ऑनलाइन चेक कर सकते है या किसी दोस्त को कॉल कर सकते है। या फिर 1299 पर कॉल करके अपना जिओ सिम नंबर कैसे ढूंढ सकते है।

अंतिम शब्द

दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Jio Ka Number Kaise Nikale के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।