Mobile Update Kaise Kare : दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में मोबाइल अपडेट कैसे करते हैं के बारे मे जानेगे। आज के समय में हर व्यक्ती स्माटॅफोन यूज कर रहा है। पर स्माटॅफोन के फीचर्स के बारें में काफी कम लोगो को पता रहता है। वेसे तो मोबाइल अपडेट करना बहुत आसान काम है।
आपके पास Samsung, Vivo, Oppo, Readme, Tenco, Mi जैसे कोई भी ब्रांड का Smart Phone हो उसमे आपको मोबाइल अपडेट करने के लिए नोटिफिकेशन आता रहता है। जब भी हमारे मोबाइल में Software Update आए तो हमें अपना मोबाइल Update कर देना चाहिए ताकी हमारे मोबाइल का Version और कुछ नये फीचर्स एड हो सके।
अगर आपका मोबाइल ज्यादा स्लो चल रहा है, हैंग हो रहा है या और कोई Error आ रही है यह प्रोब्लम से बचने के लिए मोबाइल अपडेट करना बहुत जरूरी है।
आप भी अपने मोबाइल को अपडेट करना चाहते हो तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढें, इसमे हम Android Version के बारे में बताएगे, चलिए जानते है Phone Update Kaise Kare।
मोबाइल अपडेट क्यो आता है
जब कोई भी कंपनी अपना स्माटॅफोन बनाती बनाती है तब उन स्माटॅफोन के सोफ्टवेयर में कुछ कमीया रह जाती है उसे सुधार ने के लिए मोबाइल कंपनी अपडेट भेजती रहती है। इसके अलावा और भी कारण होते है जैसे मोबाइल की सिक्योरीटी को बहेतर करना और नए-नए फीचर्स ऐड करने के लिए कंपनी की तरफ से बार-बार अपडेट आता रहता है।
मोबाइल अपडेट क्यों किया जाता है
मोबाइल अपडेट करने के कारण है अगर आपका मोबाइल पूराना हो गया है और यूज करने पर काफी स्लो चलना, हैंग होना, मोबाइल हिट होना, यूज करने पर बार-बार बंद हो जाना और Apps सपोटॅ नही करना जैसे प्रोब्लेम आते रहते है।
ऐसे मे बढती टेक्नोलॉजी के कारण मोबाइल में कुछ कमीया पाए जाती है, इन सभी कमीयो को ठीक करने के लिए मोबाइल अपडेट किया जाता है। जिसके कारण हमारे मोबाइल में जरूरी फीचसॅ ऐड हो सके और पहले से बहेतर चल सके।
मोबाइल अपडेट करने से क्या होता है
Mobile Update करने से बिन जरूरी Junk File Delete हो जाती है. मोबाइल के Ram Space में बदलाव आता है. और मोबाइल की performance पहले से अच्छी हो जाती है. जिसके कारण मोबाइल पहले से अच्छा काम करने लगता है।
Mobile Update में कई बार Security Update भी आते है जिससे स्माटॅफोन का Data और Security Strong रहती है। अगर मोबाइल में कोई सोफ्टवेयर की रह जाती है तो Mobile Update करने पर Latest Version Install हो जाता है
Phone Update करने से हमारे फोन से नए-नए फीचर्स ऐड होते है जो बढती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ जरूरी होता है। मोबाइल अपडेट करने से मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ जाता है और मोबाइल में Latest Version अपडेट हो जाता है जिसके कारण सभी Apps और Browser फास्ट चलते है।
अभी के समय में Gaming को ध्यान में रखते हुए सभी मोबाइल कंपनीया New Update देती रहती है. जिसके कारण कोई भी Game मोबाइल में आसानी से चल सके।
Mobile Update करने से पहले जरूरी बाते
अगर आप जानना चाहते है Mobile Update Kaise Karen तो आपको मोबाइल अपडेट करने से पहले जरूरी बातो का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान नही रखते तो आखिर में आपको परेशानीयो का सामना करना पड सकता है।
1 मोबाइल की बैटरी फुल चाजॅ रखे
मोबाइल अपडेट करने से पहले अपने मोबाइल की बैटरी फुल चाजॅ कर लेनी चाहिए, क्योकी मोबाइल अपडेट होने से समय लगता है। अगर आपके मोबाइल में कम बैटरी होगी और Software Update करते वक्त मोबाइल बंद हो जाए तब कई समस्या आ सकती है।
Software Update अधूरा होने पर आपका मोबाइल खराब हो सकता है या मोबाइल में मौजूद सारा डाटा Delete भी हो सकता है। इसलिए Mobile Update करने से पहले बैटरी को 90% – 95% तक चाजॅ कर ले।
2 मोबाइल का Backup ले
मोबाइल अपडेट करने से पहले अपने Phone का पूरा Backup लेना चाहिए, क्योकि अपडेट करते वक्त मोबाइल में खाली Space होना जरूरी है। अगर आपके Phone का Storage Full रहेगा तो मोबाइल का डाटा Delete हो सकता है।
आप अपने मोबाइल का पूरा डाटा Computer या Pen Drive मे ले सकते है और इस Backup को मोबाइल अपडेट होने के बाद Restore कर सकते है। ऐसे तो मोबाइल अपडेट मे डाटा Delete नही होता फिर भी आप अपनी सुरक्षा के लिए Backup ले सकते है।
3 मोबइल अपडेट के लिए Mobile data या Wi-Fi कीसको चूने
आप Mobile Update दो तरीको से कर सकते है Mobile Data और Wi-Fi के जरिए। मोबाइल अपडेट करने से पहले अपना Mobile Data चेक कर ले, आपके पास अपडेट के लिए पूरा डाटा हो तभी Software Download करें।
मोबाइल में जब अपडेट आता है तो अपडेट चेक करने पर हमे उसके Download Size का पता चल जाता है। अगर वह अपडेट की साइज MB में है तो आप Mobile Data से Download कर सकते है और GB में है तो आपको Wi-Fi के जरिए Software Download करना होगा।
मोबाइल अपडेट करने के लिए High-speed Data की जरूरत होती है। अगर आपके Mobile का Internet सही चल रहा है तो ही Software Download की प्रोसेस को आगे बढाए। अगर आप Wi-Fi से Software Download करोगे कुछ ही समय मे आपका मोबाइल पूरा अपडेट ही जाएगा।
मोबाइल अपडेट कैसे करें
आपके पास अगल-अगल कंपनीयो के मोबाइल हो सकते है पर सभी मोबइल में Software Update करने की प्रक्रिया लगभग एक समान होती है। हम आपको Samsung,Vivo,Oppo और Realme के Smart Phone में Software Update करने का तरीका बताने वाले है।
अगर आपके पास दूसरे कंपनी का Smart Phone हो तब भी आप आसानी से अपने Mobile को Update कर सकते है, Mobile Update Kaise Kare इसके लिए निचे बताए गए Steps Follow करें।
Samsung Mobile Update कैसे करें
आपके पास Samsung का स्माटॅफोन है तो निचे बताए गए स्टेप फोलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings ऑपन कर लें।
- अब निचे की तरफ Software Update पर क्लिक करें ( आपके मोबाइल में About Phone में यह ऑप्शन हो सकता है)
- अब Download And Install पर क्लिक करें।
- इसके बाद Download पर क्लिक करें।
- Software Download होने के बाद Install Now पर क्लिक करें।
अब Install प्रोसेस पूरा होने तक आपको मोबाइल के कीसी भी बटन को नही दबाना है, सोफ्टवेयर इन्स्टॉल होने पर आपका मोबाइल चालू हो जाएगा।
Vivo Mobile Update कैसे करें
आपके पास Vivo का स्माटॅफोन है तो निचे बताए गए स्टेप फोलो करें
- अपने मोबाइल में Setting ऑपन कर लें।
- अब निचे की तरफ System Update पर क्लिक करें।
- अब Download And Install पर क्लिक करें।
- सोफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद मोबाइल बंद हो जाएगा और ऑटोमेटिक चालू हो जाएगा।
System Update प्रोसेस पूरा होने तक आपको मोबाइल के कीसी भी बटन को नही दबाना है, System Update होने पर आपका मोबाइल चालू हो जाएगा।
Oppo Mobile Update कैसे करें
आपके पास Oppo का स्माटॅफोन है तो निचे बताए गए स्टेप फोलो करें।
- अपने मोबाइल की Settings ऑपन करें।
- अब Software Update पर क्लिक करें।
- अब Download Now पर क्लिक करें।
- अब Update Now पर क्लिक करें।
आपके Oppo Mobile में Software Update प्रोसेस पूरा होने तक आपको मोबाइल के कीसी भी बटन को नही दबाना है, प्रोसेस पूरा होने पर आपका मोबाइल चालू हो जाएगा।
Realme Mobile Update कैसे करें
अगर आप Realme का स्माटॅफोन यूज करते है तो इस मोबाइल में सोफ्टवेयर अपडेट करने के लिए निचे बताए स्टेप फोलो करें।
- अपने Reamle मोबाइल में Settings ऑपन करें।
- अब Software Update के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Download Now पर क्लिक करें।
- Download होने के बाद Update Now पर क्लिक करें।
आपका मोबाइल बंद होकर चालू हो जाएगा, Update प्रोसेस पूरा होने तक आपको मोबाइल के कीसी भी बटन को नही दबाना है
Mobile Update Kaise Kiya Jata Hai इसके लिए हमने विडियो Embed कर दिया है
FAQ – मोबाइल अपडेट से जूडे पूछे जाने वाला सवाल
फोन बार बार अपडेट क्यों मांगता है?
मुझे फोन अपडेट क्यों करना है?
क्या फोन अपडेट करने से यह धीमा हो जाता है?
अंतिम शब्द
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Mobile Update Kaise Kare के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।
Leave a Reply