Phone Reset Kaise Kare

Phone Reset Kaise Kare – किसी भी मोबाइल को रिसेट कैसे करें(2023)

Phone Reset Kaise Kare : दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में जानेंगें मोबाइल रिसेट कैसे किया जाता है। आज के आधुनिक टेक्नोलॉजी के युग में हर व्यक्ती स्माटॅफोन यूज कर रहा है, जो हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है। मोबाइल में कई प्रकार की समस्या आती है, जिसके कारण हमें अपना फोन रिसेट करना पडता है। अगर आपको नहीं पता की Mobile Ko Reset Kaise Kare तो इस पोस्ट को अंत तक पढे।

हम अपने स्मार्टफोन में बहूत सारे डाटा स्टोर करके रखते है, ऐसे में हमारे मोबाइल की Stroge Full हो जाती है। जिसके कारण मोबाइल की Ram पर असर होता है और मोबाईल Slow चलने लगता है और Hang होने लगता है। कभी-कभी मोबाइल में सॉफ्टवेयर की समस्या भी आती है, ऐसे में हमे अपना Phone Factory Reset करना पडता है।

फैक्ट्री रिसेट करने से फोन नया हो जाता है और पहले की तरह एकदम सॉफ्ट चलने लगता है। तो चलिए जानते है Phone Reset Kaise Karte Hain

मोबाइल रिसेट कैसे करें

दोस्तो Phone Reset Kaise Kre इसके लिए सभी स्माटॅफोन में Factory Reset करने की प्रोसेस लगभग एक समान होती है। हमारे द्वारा बताये गये तरीके से आप किसी भी कंपनी के स्माटॅफोन को आसानी से रिसेट कर सकते है।

फोन को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले Backup जरूरी है, क्योकी फोन रिसेट करने पर हमारे फोन का सारा डाटा Delete हो जाता है।

हमारे फोन में बहूत सारा डाटा स्टोर रहता है जैसे Files, Photos, Contact Number, Videos आदि। तो Phone Factory Reset करना से पहले Backup लेने के बारें में जानते है।

Mobile Reset करने से पहले रखे सावधानियाँ

मोबाइल रिसेट करने से पहले Backup के अलावा दूसरी कई सारी बातो का ध्यान रखना पडता है, जिसके बारें में निचे बताया गया है।

Phone Ka Backup Kaise Le

फोन का बैकअप लेने के लिए हमने कुछ स्टेप बताए है उसे फोलो करके आप अपने फोन का बैकअप ले सकते है।

  1. सबसे पहले अपने फोन में Settings ऑपन करें।
  2. अब Account And Backup पर क्लिक करें।
  3. अब Back Up Data पर क्लिक करें।
  4. यहा पर आपको दो ऑप्शन मिलेगे 1. आप जिस कंपनी का फोन यूज कर रहै हे उस अकाउंट में बैकअप ले सकते है या 2. Google Drive में ले सकते है।
  5. अब Back Up Now पर क्लिक करें। ( आप Google Drive में ही Backup ले )
  6. अब Google Drive में Back Up Data पर क्लिक करें।
  7. आप जिस Email ID से बैकअप लेना चाहते है उसे सिलेक्ट करें।
  8. अब Backup by Google One को Enable करें।
  9. इसके बाद Back Up Now पर क्लिक करें।

आपके फोन का सारा डाटा Google Drive में स्टोर हो जाएगा उसके बाद ही फोन को फैक्ट्री रिसेट करें।

Sim Card और Memory Card निकाले

मोबाइल रिसेट करने से पहले मोबाइल में से Sim Card और Memory Card निकाल ले, वैसे तो मोबाइल रिसेट करने पर Memory Card से डेटा Delete नही होता पर सुरक्षा के लिए निकाल ले।

मोबाइल में Install App को ध्यान रखें

आपने मोबाइल में जितनी App Install कर रखी है उसे ध्यान रखे, इसके लिए आप जरूरी App की दूसरे मोबाइल से Photo ले सकते है या सभी Apps के Name लिखकर रख सकते है। मोबाइल रिसेट करने के बाद सभी App का Name देेखकर वापस Download कर सकते हैं।

Gmail ID और Password का ध्यान रखे

काफी लोगों को मोबाइल रिसेट करने के बाद Gmail ID लॉगिन करने में समस्या आती हैं क्योकि उन्हे अपनी Gmail ID ओर Password पता नही रहता। इसलिए पहले Gmail ID का पासवर्ड पता करें उसके बाद ही मोबाइल रिसेट करें।

Mobile की Battery फूल चाजॅ रखें

मोंबाइल रिसेट करने से पहले अपने मोंबाइल की बैंटरी फुल चाज कर लेनी चाहिए। क्योकि मोंबाइल रिसेट होने मे टाइम लगता है ओर रिसेट के वक्त बैटरी ज्यादा यूज होती हैं।

Phone Reset Kaise Kare

Phone Reset Kaise Kare इसके बारें में हमने कुछ स्टेप बताए है उसे फोलो करके आप अपने फोन को रिसेट कर सकते है।

  1. सबसे पहले अपने फोन में Settings ऑपन करें।
  2. अब General Menagement के ऑप्शन पर क्लिक करे। ( अगर आपके फोन में यह ऑप्शन नही है Settings मे जाकर Search में Reset लिखकर सचॅ करें )
  3. उसमे Reset पर क्लिक करें।
  4. अब Factory Data Reset पर क्लिक करें।
  5. आपको बताया जाएगा की आपके फोन से कौन-कौन से डाटा Delete होगे, इसमे Google Account, System And App Data, Settings, Downloaded Apps, Music, Pictures, All Othre User Data, Service Provider Apps And Content जैसे सभी डाटा Delete हो जाएगें।
  6. अब Reset पर क्लिक करें।
  7. अगर आपने पासवर्ड सेट कीया है तो आपको पासवर्ड लिखकर OK पर क्लिक करें।
  8. आपके फोन में Reset प्रोसेस चालू हो जाएगी रिसेट प्रोसेस पूरी होने के बाद फोन बंद हो कर ऑटोमेटिक चालू हो जाएगा।

Note : फोन रिसेट प्रोसेस के वक्त आपको फोन में कोई भी बटन नही दबाना है, आपका फोन लगभग 10 मिनट के बाद चालू हो जाए उसके बाद ही आप उसे यूज करें, मोबाइल रिसेट करने के बाद मोबाइल अपडेट भी चेक कर लें।

Phone Reset करने के फायदे

ऐसे कई सारे स्माटॅफोन यूजर होगे जिन्हो ने कभी फोन को फैक्ट्री रिसेट नही किया होगा। फोन रिसेट करने के कई सारे फायदे है जिसके बारें में निचे बताया गया है।

  • आपका स्माटॅफोन गमॅ होना, हैंग होना, स्लो चलना, बार-बार बंद होना या किसी भी प्रकार की प्रोब्लम आने पर फोन को फैक्ट्री रिसेट करने से सभी प्रोब्लम खत्म हो जाती है।
  • मोबाइल फैक्ट्री रिसेट करने से आपके मोबाइल की स्पीड बढ जाएगी और मोबाइल नए फ़ोन की तरह चलने लगेगा.
  • जब हम स्माटॅफोन में कोई App डाउनलोड करते है या Internet Surfing करते है, ऐसे में कई कारणोसर मोबाइल में Cache Data और Junk File आ जाती है। जिसकी वजह से मोबाइल का Storage कम हो जाता है, ऐसे में मोबाइल रिसेट करने से सभी फाइल Delete हो जायेगी।
  • मोबाइल में Internet यूज या WI- Fi यूज करने से कभी-कभी Virus आ जाते है, जिसकी वजह से मोबाइल बराबर काम नही करता, ऐसे में मोबाइल फैक्ट्री रिसेट करके यह प्रोब्लम को दूर कीया जा सकता है।

मोबाइल फैक्ट्री रिसेट कब करना चाहिए

अगर आपका मोबाइल पूराना हो गया है जिसकी वजह से काफी Slow चल रहा हो, काफी Hang हो रहा हो, बार-बार मोबाइल का Storage Full हो जाता हो और दूसरे कीसी वजह से मोबाइल काम नही कर रहा हो, तब पहले मोबाइल का पूरा Backup लेना है उसके बाद ही मोबाइल फैक्ट्री रिसेट करना चाहिए।

Phone Ko Reset Kaise Kare इसके लिए हमने विडियो Embed कर दिया है

FAQ – मोबाइल रिसेट से जूडे पूछे जाने वाला सवाल

Q – 1 : मुझे अपना फोन कब रीसेट करना चाहिए?

Ans : आपका फोन पूराना हैं जिसकी वजह से काफी Slow चल रहा हो, Hang हो रहा हो या बार-बार Storage Full हो जाती हो ऐसे में आपको अपना फोन रीसेट करना चाहिए।

Q – 2 : क्या फैक्ट्री रीसेट मेरे फोन को ठीक कर देगा?

Ans : हा, फैक्ट्री रीसेट करने से फ़ोन में सोफ्टवेर ओर दूसरी काफी समस्या ठीक हो जाती है

Q – 3 : फैक्ट्री रीसेट के लिए कितनी बैटरी चाहिए?

Ans : फैक्ट्री रीसेट में काफी समय लगता हैं, फैक्ट्री रीसेट करने से पहले अपने फोन को फुल चाजॅ कर लेना चाहिए।

अंतिम शब्द

दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Phone Reset Kaise Kare के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।