BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale

BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले(2023) – सिफॅ 2 मिनट में

BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale : दोस्तो आज हम इस पोस्ट में BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले इस विषय पर बात करेगे। अगर आपके पास कई सारे टेलिकॅम कंपनीयो के सिम कार्ड है तो हो सकता है की आप अपने सभी नंबर को याद नही रख सकते।

अभी के समय मे भारत में कई सारी टेलीकॉम कंपनीया मौजूद है और यह सभी कंपनी अपने ग्राहक बढाने के लिए फ्री सिम और कई सारे ऑफर देती रहती है। ऐसे मे हम सिम कार्ड खरीदते रहते है उसकी जगह से हम अपने सभी नंबर याद नही रख पाते।

हमे अपना मोबाइल नंबर याद न रहने पर कई सारी परेशानीयो का सामाना करना पड सकता है। हमे खासकर रिचार्ज करवाने वक्त बहुत ज्यादा परेशानी होती है।

अगर आपको कीसी व्यक्ती को नंबर देना हो तब, बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त, आधार कार्ड, पेन कार्ड बनवाते वक्त या कोई भी फॉर्म भरते वक्त परेशानी होती है।

आज के जमाने मे मोबाइल आम बात हो चूकी है इसलिए आपको कोई भी ऑनलाइन काम करते वक्त अपने मोबाइल नंबर की जरूरत पडती है।

ऐसे मे टेलिकॉम कंपनीया अपने ग्राहक को नंबर चेक करने की कई सुविधा देते है जैसे USSD Code, BSNL App, Customer Care मे कॉल करके, रिचार्ज प्लान चेक करके, दुसरे नंबर पर कॉल करके Bsnl Sim Ka Number Kaise Nikala Jata Hai जानना चाहते है तो आगे बताए गये स्टेप फोलो करे।

BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale

Bsnl Sim Ka Number Kaise Check Kare के लिए हमने कुछ आसान तरीके बताए है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बीएसएनएल नंबर का पता लगा सकते है।

  • 1 – USSD Code द्वारा
  • 2 – My BSNL App से BSNL नंबर कैसे निकाले
  • 3 – Customer Care पर कॉल करके BSNL नंबर कैसे पता करे
  • 4 – दुसरे नंबर पर Call करके BSNL नंबर पता कैसे करे
  • 5 – Message App से BSNL नंबर कैसे देखे
  • 6 – मोबाइल Setting से नंबर पता करे

USSD CODE से BSNL नंबर कैसे देखे

अगर आपको मोबाइल रिचार्ज करवाना हो तब आपको अपना नंबर दजॅ करना रहता है पर आपको अपना BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale इसके बारे में पता नही होता तब आप USSD Code से आसानी से अपना नंबर पता कर सकते है।

आपको बता दे की भारत के सभी राज्य के लिए BSNL नंबर चेक करने का USSD Code अलग-अलग रहता है। आप निचे दिये गए सभी USSD Code को ट्राय करके अपना बीएसएनएल नंबर पता कर सकते है।

  • 1 – *1#
  • 2 – *99#
  • 3 – *222#
  • 4 – *555#
  • 5 – *888#
  • 6 – *785#

USSD Code की मदद से बीएसएनएल नंबर जानने के लिए निचे दिये गए स्टेप फोलो करे।

1 – अपने मोबाइल मे Dial Keypad ऑपन करे।

2 – अब *1# नंबर डायल करके BSNL सिम कार्ड से Call करे।

3 – अब Running USSD Code दिखाएगा।

4 – आपके मोबाइल स्क्रिन पर अपना BSNL नंबर दिख जाएगा।

My BSNL App से BSNL नंबर कैसे निकाले

उपर दिये गए USSD Code से नंबर चेक करने मे समस्या आ रही है तो आप BSNL App द्वारा ऑटोमेटिक Mobile Number रजिस्टर करके अपना नंबर पता लगा सकते है। इसके लिए आपके पास एक स्माटॅफोन होना जरूरी है।

1 – अपने मोबाइल मे Play Store ओपन करे।

2 – अब My BSNL App सचॅ करके Install करके ओपन करे।

3 – इसके बाद सभी परमिशन को Allow करे।

4 – अब आटोमेटिक Mobile Number रजिस्टर्ड हो ने के बाद OTP को डाले।

5 – अब आप View Plan पर क्लिक करके अपना BSNL नंबर देख सकते है।

Customer Care पर कॉल करके BSNL नंबर कैसे पता करे

ऊपर में बताए गए तरीको से BSNL नंबर चेक करने मे समस्या आ रही है तो आप बीएसएनएल कस्टमर केयर के Toll Free नंबर पर कॉल करके अपना नंबर पूछ सकते है।

1 – अपने मोबाइल मे Dial Keypad ओपन करे।

2 – अब 1800-180-1503 नंबर को डायल करने के बाद Call करे।

3- अपनी भाषा या Hindi भाषा सेलेक्ट करे।

4 – अब ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के विकल्प को चुने।

5 – अब ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से कॉल कनेक्ट होने के बाद अपनी समस्या बताए।

6 – ग्राहक सेवा प्रतिनिधि वेरिफिकेशन के लिए आपके सिम से जुडी जानकारी आपको पूछ सकते है।

7 – इसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर बता देगे या आपके नंबर पर मैसेज Send कर दिया जाएगा।

दुसरे नंबर पर Call करके BSNL नंबर पता कैसे करे

आप अपना बीएसएनएल पता करने लिए अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर कॉल करके भी पता कर सकते है। पर इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना जरूरी है।

अगर आपके बीएसएनएल नंबर मे रिचार्ज नही है ऐसे मे आप BSNL की इमरजेंसी बैलेंस लोन लेकर कॉल करके नंबर पता कर सकते है। और बाद मे आपको उस बैलेंस को वापस चूकाना रहता है।

Message App से BSNL नंबर कैसे देखे

आपने जब नया बीएसएनएल सिम लिया होगा या रिचार्ज करवाया होगा या रिचार्ज समाप्त होने पर कंपनी द्वारा आपके मोबाइल पर एक SMS भेजा जाता है उसमे मोबाइल नंबर, रिचार्ज प्लान, वेलिडीटी जैसी जानकारी होती है।

अगर आपने पूराने SMS को Delete नही कीया है तब आप अपना नंबर देख सकते है।

1- अपने मोबाइल का Message App को ओपन करे।

2. अब BA-BSPRTL मैसेज पर क्लिक करे।

3. अब आप बीएसएनएल Number को देख सकते है।

मोबाइल Setting से नंबर पता करे

1- आप अपना बीएसएनएल नंबर मोबाइल फोन Setting से पता करना चाहते हो तो पहले अपने मोबाइल का Setting ऑपन करे।

2- असके बाद Mobile NetWork या Connection के ऑप्शन पर क्लिक करे

3- अब Sim Card Manager मे जाकर आप अपना बीएसएनएल नंबर देख सकते है।

BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale Online इसके लिए हमने विडियो Embed कर दिया है

FAQ – बीएसएनएल नंबर कैसे निकाले

Q -1 : बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करें?

Ans : BSNL सिम का नंबर निकालने के लिए आप *222# USSD का उपयोग कर सकते हैं।


Q -2 : बीएसएनएल के कस्टमर केयर से कैसे बात करें?

Ans : इसके लिए आप टोल फ्रि नंबर 198 पर कॉल करके बा कर सकते हैं।

Q – 3 : बीएसएनएल की वैलिडिटी कैसे चेक करें?

Ans : बीएसएनएल की वैलिडिटी चेक करने कि लिए *123# या *112# डायल करें। इसके बाद आपके मोंबाइल स्क्रीन पर बीएसएनएल वैलिडिटी की जानकारी दिखेगी।

Q – 4 : बीएसएनएल नंबर चेक करने का Toll Free नंबर क्या है?

Ans : बीएसएनएल प्रीपेड मोबाइल नंबर चेक करने का Toll Free 1800-180-1503 या 1503 नंबर है।

अंतिम शब्द

दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।


Comments

One response to “BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले(2023) – सिफॅ 2 मिनट में”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *