Vi Ka Number Kaise Nikale : दोस्तो आज हम इस पोस्ट मे जानेगे की Vi सिम का नंबर नंबर कैसे निकाल सकते है। अगर आप Vi का सिम यूज कर रहै है या आपके पास पहले से ही बहुत सिम कार्ड है और आपको नही पता की Vi सिम का नंबर कैसे पता करें तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर आसानी से अपने Vi सिम कार्ड का नंबर निकाल सकते है।
दोस्तो कोई भी सिम कार्ड का नंबर निकालना बहुत ही आसान है लेकिन हमें पता नही होता की सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाल जाता है तब हमे काफी परेशानीयो का सामना करना पड सकता है।
अभी के समय मे सभी टेलीकॉम कंपनीया काफी कम पैसो मे या फ्री मे कई ओफर के साथ सिम कार्ड देती है ऐसे मे हम ज्यादा सिम खरीद लेते है और अपना नंबर भुल जाते है।
सभी टेलिकॉम कंपनीया अपने ग्राहको के लिए USSD Code की सुविधा देती हो जिसकी मदद से आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते है। तो चलिए Vodafone Idea Ka Number Kaise Nikale के बारे मे जानते है।
Vi Ka Number Kaise Nikale
Vi Ka Number Kaise Check Kare Code के लिए कुछ USSD Code निचे बताये गए है। यह कोड सभी राज्य या एरिया के अलग-अलग काम करते है आप इस सभी कोड को ट्राय कर सकते है।
Vi Sim Number Check Code
- 1 – *199#
- 2 – *555#
- 3 – *111*2#
- 4 – *131*1#
- 5 – *777*0#
अब USSD Code द्वारा Vi सिम कार्ड नंबर निकाल की प्रोसेस के बारे मे जानते है।
1 – सबसे पहले अपने मोबाइल मे Dial Keypad ऑपन करे।
2 – अगर आपके मोबाइल मे एक से ज्यादा सिम कार्ड है तो Vi सिम को सिलेक्ट करे।
3 – उसके बाद *199# डायल करे।
4 – जैसे ही USSD Code Running प्रोसेस होगा तो आपको मोबाइल स्क्रिन पर नंबर दिख जाएगा।
Messages से Vi सिम का नंबर कैसे निकाले
अगर आपको उपर दिये गए USSD Code से नंबर निकाल ने मे समस्या आ रही है तो आप यह तरीका भी आजमा सकते है।
आपके मोबाइल का रिचार्ज पूरा होने पर कंपनी की तरफ से आपको Message भेजा जाता है उस मैसेज मे आपके सिम कार्ड का नंबर, रिचार्ज प्लान और प्लान एक्सपायरी जेसी डिटेल्स रहती हे।
तो Message द्वारा Vi सिम का नंबर कैसे निकाले के बारे मे जानते है।
1 अपने मोबाइल का Message Box ऑपन करे।
2 – अब आपको VI-Care के नाम का Message ढूंढना है।
3 – इस Message मे आपके सिम से जुडी सभी जानकारी रहती है
Mobile Settings से अपना Vi नंबर कैसे पता करे
अगर आप स्माटॅफोन यूजर है तो अपने मोबाइल की Settings मे जाकर आसानी से अपना नंबर पता कर सकते है। पर मोबाइल Settings से नंबर निकालने का तरीका सभी कंपनीयो के मोबाइल मे अलग-अलग हो सकता है। Vi Ka Number Kaise Check Kare के लिए आपको निचे बताया गया है।
1 – सबसे पहले अपने मोबाइल का Settings ऑपन करे।
2 – अब Connection या Mobile Network के विकल्प पर क्लिक करे।
3 – इसके बाद Sim Card Manager मे जाकर आप अपना Vi नंबर देख सकते है।
दूसरे मोबाइल पर कॉल करके Vi नंबर पता करें
Vi Ka Number Kaise Nikale इसके लिए सबसे आसान तरीका यही है की आप अपने मोबाइल फोन से दूसरे फोन पर कॉल करके अपना नंबर पता कर सकते है। पर इसके लिए आपके मोबाइल मे बैलेंस होना जरूरी है तभी आप यह तरीका अपना सकते है।
अगर आपके मोबाइल मे बैलेंस नही ऐसे मे आप Vi की इमरजेंसी बैलेंस लोन लेकर कॉल करके नंबर पता कर सकते है। और बाद मे आपको उस बैलेंस को वापस चूकाना रहता है।
Vi Customer Care की मदद से Vi का नंबर कैसे निकाले
अगर आप उपर दिये गये सभी तरीको को ट्राय कर चूके है और फिर भी अपना Vi नंबर निकालने मे असफल रहै हो तो आप Vi Customer Care की सहायता ले सकते है इसके लिए निचे गये स्टेप फॉलो करे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Dial Keypad ऑपन करे।
- असके बाद Vi Customer Care 198 पर कॉल करे।
- कॉल कनेक्ट होने पर भाषा सिलेक्ट करे।
- अब ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के विकल्प को चुने।
- अब ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से कॉल कनेक्ट होने के बाद अपनी समस्या बताए।
- ग्राहक सेवा प्रतिनिधि वेरिफिकेशन के लिए आपके सिम से जुडी जानकारी आपको पूछ सकते है।
- इसके बाद Vi Customer Care की तरफ से आपको आपका मोबाइल नंबर बता देगे या आपके नंबर पर मैसेज Send कर दिया जाएगा।
- Jio Ka Number Kaise Nikale (2023) – सिफॅ 2 मिनट में
- BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले(2023) – सिफॅ 2 मिनट में
- Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale (2023) – बेस्ट 5 तरीको से
Vi Sim Ka Number Kaise Pata Kare इसके लिए हमने विडियो Embed कर दिया है
FAQ : (Vi सिम कार्ड से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q- 1 : मैं अपना VI नंबर कैसे ढूंढूं?
Q – 2 : वोडाफोन सिम का नंबर कैसे चेक करें?
Q – 3 : Vi सिम कार्ड का पूरा नाम क्या है?
वोडाफ़ोन और आईडिया हैं।
Q – 4 : Vi का वैलिडिटी कैसे चेक करें
अंतिम शब्द
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Vi Ka Number Kaise Nikale के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।
Leave a Reply