Jio Phone Me Number Block Kaise Kare

जिओ फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें (2023) – सबसे आसान तरीके से

Jio Phone Me Number Block Kaise Kare : दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में जिओ कीपैड फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं के बारे मे जानेगे। अगर आप जिओ फोन का इस्तेमाल करते है और दिनभर आने वाले Unknown Number से परेशान होते है। अगर आपको पता नही है की Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें तो परेशान होनी की जरूरत नही है।

अगर आपको कोई बार-बार कॉल करके परेशान कर रहा है या आपके जिओ फोन पे फालतू के कॉल आ रहे है ऐसे में उस नंबर को ब्लोक करना ही सही रहता है। वैसे तो कॉल ब्लोक का ऑप्शन सभी मोबाइल फोन में उपलब्ध रहता है और यह तरीका जिओ फोन भी उपलब्ध है।

आप जिओ फोन का उपयोग कर रहै है और आपको नही पता की जीओ फोन में नंबर ब्लोक कैसे करे या आपके मोबाइल मे यह ऑप्शन नही आ रहा है तो आपक अपना जिओ अपडेट करना होगा ताकी आपके फोन में नये फीचसॅ एड हो सके।

हम आपको Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें का आसान तरीका बताना वाले है तो चलिए जानते है की जिओ फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं

जिओ फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें

जिओ फोन में नंबर ब्लॉक करने का फीचसॅ पहले उपलब्ध नही था पर समय के साथ-साथ मोबाइल अपडेट में यह फीचसॅ भी ऐड हो गया है। इस फीचसॅ से सभी जिओ फोन यूजर को कोई भी नंबर ब्लॉक करने में आसानी रहती है। चलिए जानते है आखिर Jio Phone Me Number Block Kaise Karte Hain

  • Step – 1 सबसे पहले अपने जिओ फोन में 📞 कॉल करने के बटन को दबाए।
  • Step – 2 अब जिस नंबर को ब्लोक करना है उस नंबर पर जिओ फोन की Keypad से जाए और निचे Right साइड पर Option पर क्लिक करे
  • Step – 3 अब Option मे Call Information पर क्लिक करे।
  • Step – 4 अब नंबर ब्लॉक करने के लिए Right साइड पर Jio लिखा हुआ बटन दबाए।
  • Step – 5 अब जिओ फोन की डिस्प्ले पर Confirmation आएगा क्या आप इस नंबर को Block List मे डालना चाहता है आपको Block बटन को दबाना है।

आपने जो नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाला है उस नंबर से अभी आपको कॉल और मैसेज नही आएगे। आपने जाना Jio Phone Me Number Ko Block Kaise Kare अब Jio Phone Blacklist Number Kaise Nikale के बारे मे जानेगे।

जिओ फोन में ब्लोक नंबर को अनब्लोक कैसे करे

जिओ फोन मे Unknown नंबर से परेशान हो कर कई लोग उस नंबर को ब्लोक लिस्ट में तो डाल देते है पर जब उस वक्त के हमारी जरूरत रहती है या कोई अरजन्ट काम आने पर वह हमे कॉल नही कर पाएगा। इसलिए यह भी जानना जरूरी है की Jio Phone Me Number Unblock Kaise Kare

  • Step – 1 सबसे पहले अपने जिओ फोन मे वह नंबर निकाले जिसे आप अनब्लोक करना चाहते है।
  • Step – 2 अब उस नंबर पर क्लिक करने के लिए जिओ फोन का OK बटन दबाए।
  • Step – 3 अब Option के बटन को दबाए।
  • Step – 4 अब Call Information पर जाकर OK के बटन को दबाए।
  • Step – 5 अब आपने जितने नंबर ब्लॉक कीये है वह सभी नंबर आपको दिखेगे. आपको जिस नंबर को अनब्लोक करना है उस पर जाकर Option के बटन को दबाए।
  • Step – 6 अब उस नंबर पर आपको Unblock का ऑप्शन दिखेगा उस बटन को दबाए कर आप नंबर ब्लॉक नंबर को अनब्लोक कर सकते है।

Jio Phone Me Number Block Kaise Karte Hain इसके लिए हमने विडियो Embed कर दिया है

FAQ – जिओ फोन से जूडे पूछे जाने वाला सवाल

Q – 1 : जिओ के मोबाइल में नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं?

Ans : जिओ मोंबाइल में Recent Call में जाकर नंबर ब्लॉक कर सकते हैं।

Q – 2 : मैं अपने जिओ सिम को ऑनलाइन कैसे ब्लॉक करूं?


Ans : आप जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर अपने जिओ सिम को ऑनलाइन तरीके से ब्लॉक कर सकते हैं।

Q – 3 : नंबर ब्लॉक करने से क्या होता है?

Ans : आपने जिस नंबर को ब्लॉक कीया हैं उस नंबर से आपको कॉल नही आएगें। आपको कोई Unknown नंबर से परेशान कर रहा हो तब उस नंबर को ब्लॉक करने का जरूरत रहती हैं।

अंतिम शब्द

दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Jio Phone Me Number Block Kaise Kare के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।