Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare : दोस्तो, आज इस पोस्ट में हम जानेगे की मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता कर सकते है. अगर आप कीसी परेशानी है या आपका मोबाइल खो गया है, चोरी हो गया है या फिर आपको कोई Unknown नंबर से परेशान कर रहा है। ऐसे में आप उस नंबर की डिटेल्स और लाइव लोकेशन पता कर सकते है।
आपको कीसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करनी है तो इसके लिए कई सारी App मौजूद है जो मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online बता देती है। अगर आपने अपने ही घर में मोबाइल कही रख दिया है और आपको मिल नही रहा ऐसे में आप Truecaller, Google Map या Google Find My Device से आसानी से मोबाइल लोकेशन पता कर सकते है।
ऐसे कई सारे लोग होगें जिनको यह तरीके के बारे में नही पता होगा और जब उनके साथ ऐसा कुछ होता है तब काफी ज्यादा परेशान हो जाते है। तो चलिए जानते है की Mobile Number Se Location Kaise Pata Karen।
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
आज के समय में बढती टेक्नोलॉजी की वजह से हर व्यक्ती स्माटॅफोन यूज करने लगा है ताकी वह स्माटॅ दिखे। पर कई लोग ऐसे रहते है जो अपना मोबाइल फोन कई भूल जाते है या ऐसी जगह रख देते है की उसे ढूंढ ने में काफी परेशान होते है।
अगर साथ भी ऐसी समस्या है या दूसरे कीसी कारण से आपका मोबाइल गुम हो गया है, चोरी हो गया है तो आप दूसरे मोबाइल फोन से अपना नंबर ट्रेक कर सकते है। आप Email ID से आसानी से अपने मोबाइल का लोकेशन जान सकते है।
या फिर दूसरे में Truecaller, Google Map या Google Find My Device जैसी ऐप Install करके भी मोबाइल लोकेशन का पता लगा सकते है यह सब आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए Mobile Number Se Location Pata Kare Online के बारे में जानते है।
Truecaller App से मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे।
अगर आपको कीसी मोबाइल नंबर की डिटेल्स और लोकेशन जाननी है तो Mobile Number Se Location आप Truecaller App से आसानी से पता करना है इसके लिए निचे बताए गए स्टेप फोलो करे।
- सबसे पहले Play Store से Truecaller App को Install करके ऑपन करे।
2. अब Get Started पर क्लिक करे और Truecaller सिलेक्ट करने के बाद Set As Default पर क्लिक करे।
3. अब Continue पर क्लिक करे और सभी परमिशन को Allow करे।
4. अब होम स्क्रीन पर आने के बाद Dial Keypad पर क्लिक करे।
5. अब नंबर डायल करने के बाद Search In Truecaller पर क्लिक करे।
6. अब Location पर क्लिक करने पर Google Map ओपन होगा।
7. अब Directions पर क्लिक करके आप उस मोबाइल नंबर की Live Location पता लगा सकते है।
Note : पहले यह बिलकुल फ्रि था पर अब Mobile Number Se Location Track करने के लिए आपको इनके Premium Plan लेने होगे जो रू75/Month से शूरू होते है।
Google Find My Device से मोबाइल लोकेशन पता कैसे करे
आप Google Find My Device ऐप में अपना मोबाइल नंबर या Gmail ID से लाइव लोकेशन पता कर सकते है। यह तरीका तब काम आता है जब आपका मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया है और आप अपने नंबर पर कॉल करते है तब मोबाइल बंद होता है ऐसे में आप Google Find My Device से आसानी से पता लगा सकते है।
- सबसे पहले Play Store से Google Find My Device ऐप को Install करके ओपन करे।
2. अब निचे की तरफ Sign in as guest पर क्लिक करे
3. यहा आप चोरी हुए या खो गए मोबाइल का Email ID लिखकर Next पर करे।
4. अब अपना दूसरा या कीसी दूसरे व्यक्ती का Email ID और Password लिखकर Next पर क्लिक करे।
5. अब आप अपने चोरी हूए मोबाइल का लाइव लोकेशन देख सकते है।
- अगर आपका मोबाइल घर में ही कही रख दिया है आपको मिल नही रहा तो Play Sound पर क्लिक करना है इससे आपके मोबाइल पर Ring बजेगी।
- Secure Device से आप अपने चोरी हुए मोबाइल की डिस्प्ले पर Message Show कर सकते है की Please Return My Mobile और अपना दूसरा नंबर भी दे सकते है ताकी वह आपके संपकॅ कर सके और इसके साथ आपका मोबाइल भी लोक हो जाता है।
- Erase Device से आप चोरी हूए मोबाइल को पूरी तरह से Format कर सकते है इससे आपका पसॅनल डेटा कीसी के पास नही जा सके।
Google Map से लाइव लोकेशन पता करे
यहा तरीका आपको तब काम आ सकता है आप कही घूमने गये है और वहा पर आप अपने दोस्त या फैमिली से अलग हो जाते है या फिर आपको कही जाना है और आपको वहा का लोकेशन नही पता तब आप सामने वाले व्यक्ती से लोकेशन मंगवा कर उनके लाइव लोकेशन का पता लगा सकते है।
1 इसके लिए अपने मोबाइल में Google Map ऑपन करे।
2 अब Profile पर क्लिक करे।
3 अब Location Sharing पर क्लिक करे।
4 अब Share Location पर क्लिक करे।
5 अब आपको Until you turn this off करना है।
6 इसे आप Whatsapp या Message पर क्लिक करके Share कर सकते है।
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें app
Mobile Number Se Location Kaise Nikale इसके लिए हमने 5 बहेतरीन ऐप बताई है। जिससे आप आसानी से मोबाइल नंबर के जरिए लोकेशन पता कर सकते है।
- Mobile Number Se Location Pata Karne Wala App
- Truecaller
- Live Mobile Number Tracker
- Mobile Number Call Tracker & Locator
- Phone Tracker By Number
- Number Locator & Caller Locator
- यह 5 ऐप आपको आसानी से Play Store पर मिल जाएगी इसे Install करके आप मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते है।
- Vi Ka Number Kaise Nikale (2023) – सिफॅ 2 मिनट में
- BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले(2023) – सिफॅ 2 मिनट में
Truecaller Se Location Kaise Pata Kare इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ – मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस से जूडे पूछे जाने वाला सवाल
Q – 1 : क्या हम मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं?
Q – 2 : फोन ट्रेस करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
Q – 3 : मेरा फोन खोजने के लिए एक फ्री ऐप क्या है?
Q – 4 : क्या मैं फोन नंबर से किसी की लोकेशन ट्रैक कर सकता हूं?
Q – 5 : क्या किसी की लोकेशन खोजने के लिए कोई ऐप है?
अंतिम शब्द
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।
Leave a Reply