Conference Call Kaise Kare : दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में कॉन्फ्रेंस कॉल करने के बारे में जानेगे. स्माटॅफोन के जमाने मे हर कोई मोबाइल का यूज करता है। ऐसे में बहार गाव रहने वाले या कही दूर रहने वाले हमारे रिस्तेदार और दोस्तो के साथ हम फोन पर ही वात कर लेते है।
क्योकी हर बार उन्हे मिलने के लिए हम नही जा सकते अगर आपके परिवार मे ज्यादा लोग है और वह सब अलग-अलग रहते है तो आप अपने मोबाइल फोन से सभी को Conference Call करके एक साथ बात कर सकते है।
यह फीचसॅ सभी स्माटॅफोन मे रहता है लेकिन सभी कंपनोयो के मोबाइल में यह फीचसॅ अलग-अलग रहता है। अगर आप नही जानते की Conference Call Kaise Karte Hain तो आप हमारी पोस्ट को पूरा अंत तक पढकर जानकारी ले सकते है।
कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे की जाती है
Conference Call Karne Ka Tarika के बारे में निचे बताया गया है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Dial Keypad ऑपन करे।
- अब आपको जिस नंबर पर कॉल करना है उसे Dial करे।
- अब सामने वाला व्यक्ती आपका कॉल Receive करे उसके बाद Add Call पर क्लिक करे।
- अब दूसरे व्यक्ती को कॉल पर जोडने के लिए उसका नंबर Dial करे।
- अब आपका पहला कॉल ऑटोमेटिक Hold हो जाएगा।
- अब आपका दूसरा कॉल भी Receive हो जाने के बाद Conference Calls पर क्लिक करने पर एक ही कॉल पर सभी कनेक्ट हो जाएगे।
- अगर आप और कीसी व्यक्ती को अपने कॉल कनेक्ट करना चाहते है तो फीर से Add Call पर क्लिक करके कर सकते है।
आपको पता चल गया होगा Conference Call Kaise Kare अब कॉन्फ्रेंस कॉल क्या है, कॉन्फ्रेंस कॉल के प्रकार, कॉन्फ्रेंस कॉल करने की जरूरत कब रहती है इसके बारे में जानेगे।
कॉन्फ्रेंस कॉल क्या है
कॉन्फ्रेंस कॉल एक ऐसा तरीका है जिसमे ऑडियो या वीडियो पर एक से ज्यादा व्यक्ती एक ही समय पर एक साथ बात कर सकते है। उसी कॉल को कॉन्फ्रेंस कॉल कहा जाता है इस कॉल में जूडे सभी व्यक्ती आपस मे बात कर सकते है। इसे Group Call और Merge Call के नाम से भी जाना जाता है।
कॉन्फ्रेंस कॉल के प्रकार
कांफ्रेंस कोल के कई प्रकार हो सकते है, जैसे कि ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल और वेब कॉन्फ्रेंसिंग। ऑडियो कॉल में आप शव्दों के माध्यम से बात कर सकते है, वही विडियो कॉल में आप व्यक्तिगत रूप से बात कर सकते है, और वेब कॉन्फ्रेंसिंग में आप कही से भी अरजन्ट मीटिंग कर सकते है।
कॉन्फ्रेंस कॉल करने की जरूरत कब रहती है।
कॉन्फ्रेंस कॉल की जरूरत अलग-अलग परिस्थितियों में हो सकती है इसके कुछ कारण निचे बताए गए है।
- अगर आपकी कोई टीम अलग-अलग जहो पर फैली हुई है और आपको एक समय पर सभी के साथ बात करनी है तो कॉन्फ्रेंस कॉल आपके काम आ सकता है।
- अगर आपको कही बार जाना है और व्यक्तिगत मीटिंग के लिए आपके पास समय नही है, तब आप कॉन्फ्रेंस कॉल का उपयोग कर सकते है।
- आपको अपने बिजनेस के लिए ऑनलाइन मीटिंग रखनी है तो आप वेज कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग रख सकते है। क्योकी इसमे आपको ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, चैट, इमेल जैसे डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर सकते है।
कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे किया जाता है इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ – कॉन्फ्रेंस कॉल से जूडे पूछे जाने वाला सवाल
Q – 1 : कॉन्फ्रेंस कॉल का क्या अर्थ है?
Q – 2 : कॉन्फ्रेंस कॉल में कितने सदस्य बात कर सकते हैं?
Q – 3 : क्या दूसरे लोग कॉन्फ़्रेंस कॉल में मेरा नंबर देख सकते हैं?
Q – 4 : क्या कॉन्फ्रेंस कॉल के लिए इंटरनेट चाहिए?
अंतिम शब्द
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Conference Call कैसे करे के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।
Leave a Reply