Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale

Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale 2023

Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale : दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में जानेगे की एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। एयरटेल जो भारतीयो की लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी है यह अपने फास्टर इंटरनेट के लिए जाना जाता है। अभी के समय में स्माटॅफोन यूजर ज्यादातर एयरटेल नेटवर्क का यूज करते है।

Airtel Ki Call Details आप कोई भी मोबाइल फोन द्वारा निकाल सकते है यह एक आसान काम है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।

अगर आप भी कीसी कारणसर एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकाल ना चाहते है और आपको इसके बारे में कुछ पता नही तो परेशान होने की जरूरत नही है। हम आपको Airtel Call Details Kaise Nikale के बारे में बताएगे तो इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढे।

एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए हम आपको 4 आसान तरीको के बारे में बताने वाले है। तो चलिए Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale Online के बारें मे जानते है।

Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale

आप एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स तभी निकाल सकते है जब वह सिम आपके नाम पर या आपके पास हो। कई बार ऐसा होता है की हमे कीसी नंबर से कॉल आया हो और वह नंबर हमारे लिए काफी Important रहता है और गलती से हमारे मोबाइल में से Recents Call History Delete हो जाती है तब Airtel Ki Delete Call History Kaise Nikale

हम आसानी से Delete कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।

अगर आप एक Airtel Postpaid यूजर है तो आप हर महीने अपने एयरटेल बिल से कोल डिटेल्स देख सकते है या पिछले 6 महीने के कॉल डिटेल्स भी मंगवा सकते है। अगर आप Airtel Prepaid यूजर है तो आप इस पोस्ट में बताए गए तरीको से एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।

Message के जरिए एयरटेल की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

Message के जरिए Airtel Call History Kaise Nikale आप Message के जरिए पिछले 6 महीने की एयरटेल कोल डिटेल्स निकाल सकते है। यह तरीका काफी आसान है इसके लिए आपके पास एक Email होना जरूरी है क्योकी कॉल डिटेल्स की PDF सीधे आपके Email पर आएगी।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Message App ऑपन करे।
  2. अब EPREBILL <Space> Month <Space> Email ID लिखकर 121 पर Send करना है।
  3. आपको एयरटेल की तरफ से एक मैसेज आएगा उसमे PDF का पासवर्ड दिया होगा।
  4. आपके Email ID पर PDF आने के बाद उस पासवर्ड के जरिए PDF को Unlock करके अपनी कॉल डिटेल्स देख सकते है।

आपको जिस महीने की कॉल डिटेल्स निकालनी है उसे आसानी से निकाल सकते है। हमने आपके लिए सभी महीने की लिस्ट बनाई है ताकी आपको परेशानी नही हो।

JanuaryEPREBILL <Space> JAN <Space> Email ID
FebruaryEPREBILL <Space> FEB <Space> Email ID
MarchEPREBILL <Space> MAR <Space> Email ID
AprilEPREBILL <Space> APR <Space> Email ID
MayEPREBILL <Space> MAY <Space> Email ID
JunEPREBILL <Space> JUN <Space> Email ID
JulyEPREBILL <Space> JUL <Space> Email ID
AugustEPREBILL <Space> AUG <Space> Email ID
SeptemberEPREBILL <Space> SEP <Space> Email ID
OctoberEPREBILL <Space> OCT <Space> Email ID
NovemberEPREBILL <Space> NOV <Space> Email ID
DecemberEPREBILL <Space> DEC <Space> Email ID

USSD Code से एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले

एयरटेल ने अपने ग्राहको को के लिए कई तरह के USSD Code की सुविधा देती है जिसे आप अपने मोबाइल से Dial करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ऐसे में हमे Call Details निकाल ने के लिए भी USSD Code मिलता है। इसकी मदद से हम अपनी लास्ट 5 Call Details निकाल सकते है। तो चलिए जानते है USSD Code की मदद से एयरटेल की कॉल डिटेल्स कैसे निकाल सकता है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Dial Keypad ऑपन करे।
  2. अब *121*7# Dial करके Call करे
  3. अब आपको Balance Deduction Summary को सिलेक्ट करना है।
  4. अब आप अपने एयरटेल नंबर की लास्ट 5 Call Details देख सकते है।

Airtel Thanks App Se

आप Airtel App Se Call History Kaise Nikale इसके लिए आपके पास एक स्माटॅफोन फोन होना जरूरी है। अगर आपने अपने एयरटेल नंबर पर Unlimited Plan का रिचार्ज करवाया है तो सायद आप Call Details नही निकाल सकते है।

  1. सबसे पहले Play Store से Airtel Thanks App Download करे।
  2. अब Mobile Number डालकर OTP Verify करे।
  3. अब आपको Language सिलेक्ट करनी है और सभी परमिशन को Allow करना है।
  4. अब निचे की तरफ More के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. अब My Airtel पर क्लिक करे।
  6. अब Transaction History पर क्लिक करे।
  7. अब आपको Call Details दिख जाएगी इसमे आप Modify पर क्लिक करके महीने के हिसाब से भी देख सकते है।

Airtel Customer Care में कॉल करके Call Details कैसे निकाले

अगर आपको आसानी से एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल नी है तो आप एयरटेल कस्टमर केयर में कॉल करके निकाल सकते है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल से 198 पर कॉल करे।
  2. अब कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने।
  3. अब कस्टमर केयर अधिकारी को अपनी समस्या के बारें में बताए।
  4. अब Verification के लिए कस्टमर केयर अधिकारी आपके एयरटेल सिम से जुडी डिटेल्स पूछ सकते है।
  5. Verification होने पर आपके एयरटेल नंबर की Call Details आपकी Email पर भेज देगे।

Airtel Ki Call History Kaise Nikale इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है

FAQ – एयरटेल की कॉल डिटेल कैसे निकाले के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

Q – 1 : मैं एयरटेल 6 महीने की कॉल हिस्ट्री कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

Ans : आपको अपने एयरटेल नंबर से एक Message लिखना हैं EPREBILL <Space> Month <Space> Email ID लिखकर 121 पर Send करना है. एयरटेल की तरफ सें Call History PDF File ऑर Password मिल जाएगा।

Q – 2 : क्या मुझे एयरटेल ऐप से कॉल हिस्ट्री मिल सकती है?

Ans : हां, आप एयरटेल ऐप से कॉल हिस्ट्री जान सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें ऑर मोंबाइल, ईमेल आईडी से Sign Up करें. उसके बाद गेट कॉल हिस्ट्री पर क्लिक करें।

Q – 3 : मैं एयरटेल में अपनी आखिरी 5 कॉल कैसे जान सकता हूं?

Ans : एयरटेल में USSD Code *121*7# Dial करके अपने नंबर की लास्ट 5 Call Details देख सकते है।

अंतिम शब्द

दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale के बारें के सिखा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर इस पोस्ट से जुडे कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमे Comment करके जरूर बताए। हमारी पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो इसे Facebook, Instagram,Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करें।